शिक्षकेतर कर्मियों ने चौथे दिन भी दिया धरना
बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ के शिक्षकेत्तर कर्मचारी गुरुवार को चौथे दिन भी अपनी मांगों को लेकर धरने पर डटे रहे. मगध प्रक्षेत्र के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा एवं राजनंदन सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकेत्तर कर्मियों की जायज मांगों को अविलंब पूरी नहीं करने पर मगध विश्वविद्यालय के […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ के शिक्षकेत्तर कर्मचारी गुरुवार को चौथे दिन भी अपनी मांगों को लेकर धरने पर डटे रहे. मगध प्रक्षेत्र के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा एवं राजनंदन सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकेत्तर कर्मियों की जायज मांगों को अविलंब पूरी नहीं करने पर मगध विश्वविद्यालय के सभी 44 अंगीभूत कॉलेजों के कर्मचारी संघर्ष करने को बाध्य होंगे.
अपनी मांगों के संबंध में उन्होंने बताया कि कॉलेज के बारह कर्मचारियों का तीन माह का बकाया वेतन की भुगतान, मार्च 2012 से दिसंबर 2012 तक किये गये आंशिक वेतन की शेष राशि का भुगतान, चतुर्थ कर्मियों को वरदी की आपूर्ति, कार्यालय प्रभारी का पदभार के जगह पर शिक्षक के बजाय वरीय शिक्षकेत्तर कर्मचारी को दी जाय, भविष्य निधि कटौती राशि का रजिस्टर अद्यतन करने, सेवानिवृत होने वाले कर्मियों का सेवांत लाभ संबंधी कागजात सेवानिवृत्ति तिथि के तीन माह पूर्व विश्वविद्यालय भेजा जाय. मृत कर्मियों का कागजात यथाशीघ्र भेजा जाय आदि सम्मिलित है.
इस मौके पर देवनंदन केवट, कुमार देवेंद्र, नारायण सिंह, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला कोषाध्यक्ष जीवेश कुमार, विजय कुमार सिंह आदि कर्मी मौजूद थे.