बिहारशरीफ (नालंदा) : किसान कॉलेज, सोहसराय के मैदान में गुरुवार को एनसीसी 38 बटालियन बिहारशरीफ द्वारा कॉलेज के छात्रों की भरती के लिए शारीरिक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. एनसीसी में भरती होने के लिए छात्रों का जोश और जुनून देखते हीं बनता था.
एनसीसी के 54 कैडेटों की भरती में लगभग एक हजार छात्रों ने शारीरिक जांच परीक्षा में सम्मिलित हुए. कॉलेज के प्राध्यापक व एनसीसी अधिकारी डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र–छात्राओं के लिए हर वर्ष इंटरमीडिएट एवं स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के उपरांत एनसीसी में भरती कार्यक्रम चलाया जाता है.
कल्याणपुर, बिहारशरीफ स्थित एनसीसी 38 बटालियन के सूबेदार मेजर रफैल धान ने बताया कि शारीरिक जांच परीक्षा में छात्रों का ऊपरी तौर पर निरीक्षण कर शारीरिक दक्षता का आकलन भी कई प्रकार से किये जाते हैं. सभी चयनित छात्रों को प्रशिक्षण कॉलेज प्रांगण में हीं दिया जायेगा.
सूबेदार आरएस वैद्य ने बताया कि हम छात्रों को प्रशिक्षण देकर आर्मी के योग्य बनाते हैं. हमारे कई छात्र आज आर्मी में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस मौके पर सूबेदार मीन बहादुर गुरूंग, नाइक सुबेदार हरदेव सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि धनंजय देव मौजूद थे.