21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हथियार तस्कर गिरफ्तार

* चार देसी पिस्तौल, 20 कारतूस,दो मोबाइल व 17 हजार रुपये बरामदबिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो बड़े हथियार तस्कर को हथियार के जखीरे के साथ धर दबोचा. पुलिस ने उनके पास से चार देसी पिस्तौल,बीस कारतूस,दो मोबाइल फोन व 17 हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार हथियार […]

* चार देसी पिस्तौल, 20 कारतूस,दो मोबाइल व 17 हजार रुपये बरामद
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो बड़े हथियार तस्कर को हथियार के जखीरे के साथ धर दबोचा. पुलिस ने उनके पास से चार देसी पिस्तौल,बीस कारतूस,दो मोबाइल फोन व 17 हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं.

गिरफ्तार हथियार तस्करों में इस्लामपुर थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव निवासी बालक मिस्त्री का पुत्र रवींद्र कुमार व नवादा जिले के न्यू एरिया थाना क्षेत्र के नवादा मोहल्ला निवासी रामानुज शर्मा का पुत्र विश्वजीत शर्मा शामिल हैं.

शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातों की जानकारी देते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि जिला खुफिया इकाई को यह गुप्त सूचना मिली कि नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के समीप शुक्रवार को हथियार व कारतूस की भारी पैमाने पर डिलिवरी होने वाली है.

सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक पर एक विशेष टीम का गठन कर उक्त स्थान पर टीम को लगाया गया. गठित टीम में इस्लामपुर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह,प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कपिलदेव पासवान को मुख्य रूप से लगाया गया,जहां हथियार तस्करों की पहचान होते ही दोनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान दोनों के पास से उक्त हथियार,कारतूस व रुपये बरामद किये गये. प्रेस वार्ता में बोलते हुए पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार विश्वजीत का आपराधिक इतिहास रहा है.वह पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है.

नालंदा पुलिस उससे संबंधित कई अहम जानकारी के लिए नवादा पुलिस से संपर्क साधा है.एक प्रश्न का जवाब देते हुए एसपी ने बताया कि पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर उक्त हथियार तस्कर किसको हथियार बेचने आये थे. हालांकि एसपी ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि हो सकता है कि दोनों की मंशा किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की रही हो. पुलिस सभी बिंदुओं पर सूक्ष्मता पूर्वक जांच कर रही है. इस संबंध में इस्लामपुर थाना कांड संख्या 73/13 दर्ज किया गया है. प्रेस वार्ता में विधि-व्यवस्था डीएसपी व इस्लामपुर के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें