20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्लामपुर ने पेंशन देने में बनाया रिकॉर्ड : राजीव

एकंगरसराय (नालंदा) : इस्लामपुर विधानसभा पेंशन देने के मामलों में हिंदुस्तान में रिकॉर्ड कायम किया है. बिहार सरकार गरीबों के लिए संवेदनशील है. सरकार सूबे के हर गरीब का उत्थान चाहती है. यह बातें इस्लामपुर के विधायक राजीव रंजन ने शुक्रवार को डॉ लाल सिंह त्यागी सभागार कक्ष में आयोजित पेंशन शिविर में 149 पेंशनधारियों […]

एकंगरसराय (नालंदा) : इस्लामपुर विधानसभा पेंशन देने के मामलों में हिंदुस्तान में रिकॉर्ड कायम किया है. बिहार सरकार गरीबों के लिए संवेदनशील है. सरकार सूबे के हर गरीब का उत्थान चाहती है. यह बातें इस्लामपुर के विधायक राजीव रंजन ने शुक्रवार को डॉ लाल सिंह त्यागी सभागार कक्ष में आयोजित पेंशन शिविर में 149 पेंशनधारियों के बीच स्वीकृति पत्र बांटते हुए कहीं.

श्री रंजन ने कहा कि अब तक इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में 39200 पेंशन स्वीकृत की गयी है. ग्यारह सौ पेंशन का आवेदन फॉर्म विचाराधीन है, जो किसी किसी त्रुटि के कारण रूका हुआ है. वे सब भी सेक्शन कर दी जायेगी. इस्लामपुर विधानसभा में मात्र 35 सौ पेंशन दी जानी है.

विधायक ने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि 31 दिसंबर तक हमारे विधानसभा में पेंशन लेनेवालों की संख्या शून्य हो जाय. बिहार में पेंशनधारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वर्ष 2008-09 में पेंशन मिलनेवालों की संख्या 20 लाख 2011-12 में 53.66 लाख लोगों को पेंशन दी गयी. वहीं, वर्ष 2013-14 में पेंशनधारियों की संख्या 70 लाख आंका गया है. सरकार ने समाज कल्याण विभाग की जरूरतों को देखते हुए वर्ष 2013-14 में 2360 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है.

श्री रंजन ने कहा कि विभिन्न पेंशनधारियों विभिन्न सामाजिक योजनाओं के लिए बिहार सरकार ने वर्ष 2013-14 के लिए 1355 करोड़ का प्रावधान रखा है. इसमें इंदिरा गांधी पेंशन योजना में 899 करोड़, राष्ट्रीय विधवा योजना पेंशन में 162 करोड़, इंदिरा गांधी नि:शक्तता पेंशन योजना में 11 करोड़, बिहार राज्य विकलांगता सामाजिक सुरक्षा योजना में 98 करोड़ लक्ष्मी बाई पेंशन योजना में 145 करोड़ का प्रावधान शामिल है.

केंद्र सरकार बिहार सरकार ने अपने बजट को बढ़ाया है, ताकि गरीब, असहाय, दलितमहादलित, अल्पसंख्यकों को प्रचुर मात्र में फायदा हो सके. मौके पर बीडीओ भुवनेश्वर प्रसाद, सीओ रणधीर कुमार, सर्वेश प्रसाद, मनोरमा देवी, देवेंद्र भूट्टो, वीजेंद्र कुशवाहा, भूषण शर्मा, संजय वर्मा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें