पत्नी की हत्या कर शव को किया गायब

बिहारशरीफ (नालंदा) : जिले के तेलमर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में एक विवाहिता की हत्या जला कर मार देने व शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि तेलमर थाना पुलिस के अनुसार यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. तेलमर के थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार ने बताया कि 17 जुलाई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2013 2:24 AM

बिहारशरीफ (नालंदा) : जिले के तेलमर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में एक विवाहिता की हत्या जला कर मार देने व शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि तेलमर थाना पुलिस के अनुसार यह आत्महत्या का मामला हो सकता है.

तेलमर के थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार ने बताया कि 17 जुलाई को गांव निवासी धर्मराज राय की पत्नी विभाग देवी घर में बुरी तरह जल गयी, जिसे गंभीर अवस्था में पहले खुशरूपुर के अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से उसे बाद में विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत रास्ते में हो गयी.

जांच के क्रम में गांव वालों ने पुलिस को बताया कि विवाहिता का पति घटना वाले दिन सूरत कमाने के लिए जा रहा था इस बात का विरोध पत्नी कर रही थी, इसी बात से नाराज होकर उसके द्वारा खुद किरासन तेल छिड़क कर शरीर में आग लगा ली, वहीं दूसरी तरफ मृतका के पिता व वैशाली जिले के राघोपुर गांव निवासी अजरुन राय ने दहेज के लिए हत्या कर शव को गायब करने से संबंधी प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version