Loading election data...

बिहारशरीफ-नूरसराय मार्ग घंटों जाम

* छह वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म के विरोध में सड़क पर उतरे लोग बिहारशरीफ/नूरसराय : छह वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के दूसरे दिन लोगों का सब्र का बांध टूट गया. सैकड़ों की संख्या में नाराज ग्रामीणों ने नूरसराय थाने क्षेत्र के मेयार पुल को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे विधि–व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2013 2:27 AM

* छह वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

बिहारशरीफ/नूरसराय : छह वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के दूसरे दिन लोगों का सब्र का बांध टूट गया. सैकड़ों की संख्या में नाराज ग्रामीणों ने नूरसराय थाने क्षेत्र के मेयार पुल को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे विधिव्यवस्था डीएसपी मो कासिम नूरसराय थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव को नाराज लोगों द्वारा खरीखोटी सुनायी गयी.

पुलिस द्वारा पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराने के लिए ले जाया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ नाराज लोग इस बात को लेकर खासा खफा हो गये कि आखिर बच्ची को पुलिस कहां ले गयी है. सड़क पर बवाल काट रहे नाराज लोग आरोपित को गिरफ्तार कर उसे कड़ीसेकड़ी सजा दिलाने की मांग पर अड़े थे.

उग्र लोगों द्वारा मौके पर पुलिस विरोधी नारे भी लगाये जा रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि पीड़ित बच्ची के इलाज में पुलिस प्रशासन रुचि नहीं दिखा रहा है. विधिव्यवस्था डीएसपी मो कासिम ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपित शिवजी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डीएसपी ने उस पर स्पीडी ट्रायल चलाने की बात कही है. मौके पर लोगों के उग्र हाल को देखते ही कई थाने की पुलिस जुटी रही. महिला पुलिस की संख्या भी भारी मात्र में मौके पर मौजूद थी. सड़क जाम कर रही महिलाओं को महिला पुलिस द्वारा समझाया जा रहा था.

यहां बता दें कि गुरुवार को मेयार गांव के मध्य विद्यालय के पीछे एक छह वर्षीया बच्ची के साथ गांव का शिवजी यादव नामक युवक ने बच्ची को अमरूद का प्रलोभन देकर पास के एक खेत में ले जाकर दुष्कर्म जैसी घृणित कार्य को अंजाम दिया था. घटना के बाद बच्ची की हालत काफी नाजुक हो गयी थी

शुक्रवार को पीड़िता को विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. मौके पर बिहारशरीफ एसडीओ परितोष कुमार, एसडीपीओ शम्स अफरोज, भागन विगहा ओपी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, चंडी थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे. पुलिस के अथक प्रयास आश्वासन के बाद लोगों की नाराजगी समाप्त हुई.

Next Article

Exit mobile version