सड़क जाम कर की आगजनी

* ऑटो से कुचलने से बच्ची की मौत, लोगों का फूटा गुस्सा बिहारशरीफ(नालंदा) : शुक्रवार की सुबह शहर के लहेरी थाने के गगन दीवान मुहल्ला स्थित पेट्रोल पंप के पासवाली गली में एक ऑटो ने एक ढेड़ वर्षीया बच्ची को कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना विरोध में नाराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2013 2:28 AM

* ऑटो से कुचलने से बच्ची की मौत, लोगों का फूटा गुस्सा

बिहारशरीफ(नालंदा) : शुक्रवार की सुबह शहर के लहेरी थाने के गगन दीवान मुहल्ला स्थित पेट्रोल पंप के पासवाली गली में एक ऑटो ने एक ढेड़ वर्षीया बच्ची को कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

इस घटना विरोध में नाराज लोगों ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर आगजनी शुरू कर दी. वहीं मौके की नजाकत को देखते हुए चालक ऑटो को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया. उग्र लोगों ने ऑटो को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के वरीय पदाधिकारी नाराज लोगों को मनाने में जुटे रहे, लेकिन वे पीड़ित परिजनों को मुआवज दिलाने के लिए डटे रहे.

इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आसपास के दुकानदार अपनीअपनी प्रतिष्ठानों को बंद कर दिये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गगन दीवान मुहल्ला निवासी मो अख्तर की पुत्री खुशी पेट्रोल पंप की पीछेवाली गली में खेल रही थी, इसी दौरान स्कूल का एक ऑटो बच्ची को कुचल दिया. इससे मौके पर ही बच्ची ने दम तोड़ दी.

इस घटना के बाद आक्रोशित लोग पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर आगजनी की. लहेरी थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि पीड़ित परिजनों को सरकारी सहायता पहुंचाने को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version