काउंसेलिंग माह के अंत में होगी
* मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने की कवायद * छात्र-छात्राओं के हॉस्टल का निर्माण कार्य हो चुका है पूरा * चीफ सेक्रेटरी ने की बैठक बिहारशरीफ (नालंदा) : वर्धमान मेडिकल कॉलेज, पावापुरी में समय से पढ़ाई शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. छात्रों की काउंसेलिंग में विलंब होने से पढ़ाई शुरू […]
* मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने की कवायद
* छात्र-छात्राओं के हॉस्टल का निर्माण कार्य हो चुका है पूरा
* चीफ सेक्रेटरी ने की बैठक
बिहारशरीफ (नालंदा) : वर्धमान मेडिकल कॉलेज, पावापुरी में समय से पढ़ाई शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. छात्रों की काउंसेलिंग में विलंब होने से पढ़ाई शुरू करने में थोड़ा विलंब हो सकता है. पहले काउंसेलिंग का काम 25 जुलाई तक पूरा कर लेने का लक्ष्य था, लेकिन अब जुलाई माह के अंतिम सप्ताह से काउंसेलिंग शुरू होने की संभावना है.
स्वास्थ्य विभाग के चीफ सेक्रेटरी ने शनिवार को वर्धमान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य जेके दास के साथ पटना में बैठक कर इस संबंध में विचार-विमर्श किया. कॉलेज के प्राचार्य जेके दास ने पटना से दूरभाष पर बताया कि चीफ सेक्रेटरी ने वर्धमान मेडिकल कॉलेज, पावापुरी के निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया है.
इस बैठक में पुल निर्माण निगम के चेयरमैन, इंजीनियर व कंसलटेंसी के अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि वर्धमान मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी एवं बायोकेमेस्ट्री फैकल्टी भवन बन कर तैयार है. इन विभागों के लैब में फर्नीचर की फिटिंग का कार्य चल रहा है. दो लेर थियेटर भी बनकर तैयार है, जबकि तीसरे का निर्माण कार्य चल रहा है. तीनो लैब में फैकल्टी टीचर का रूम भी तैयार है.
* एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग भी तैयार613-11 करोड़ की लागत से 1,70,594 वर्ग मीटर क्षेत्र में वर्धमान मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा. इसके एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इस बिल्डिंग में कॉलेज के प्राचार्य के चैंबर के अलावा कॉलेज के अन्य स्टाफ बैठ कर कार्य करेंगे.
* लड़कों व लड़कियों का छात्रावास तैयार
वर्धमान मेडिकल कॉलेज में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास बन कर तैयार हो चुका है. फिलहाल गेस्ट हाउस में छात्राओं को एवं इंटर्न होस्टल में छात्रों की रहने की व्यवस्था की गयी थी. इन छात्रावासों की सुरक्षा को देखते हुए चहारदीवारी का निर्माण किया गया है. वर्धमान मेडिकल कॉलेज, पावापुरी की सुरक्षा व्यवस्था में मिलिटरी के रिटायर्ड पर्सन को लगाया जायेगा. इसके लिए उनकी नियुक्ति की जायेगी. इनके चयन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कर दी जायेगी.
* नर्सेज की होगी नियुक्ति
मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल स्टाफ व नर्सो की नियुक्ति की जायेगी. ‘वाक इन इंटरव्यू’ के माध्यम से इनकी नियुक्ति होगी. इन लोगों की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
– वर्धमान मेडिकल कॉलेज में समय से पढ़ाई शुरू करने की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. एनाटॉमी, फिजियोलॉजी व बायोकेमेस्ट्री विभाग व लैब तैयार हो चुका है. एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग व छात्र-छात्राओं के होस्टल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. काउंसेलिंग में विलंब से पढ़ाई में थोड़ा विलंब हो सकता है.
जेके दास, प्राचार्य, वर्धमान मेडिकल कॉलेज, पावापुरी