Advertisement
स्कूल जा रहे छात्र को कार ने रौंदा
जीरो माइल से गौरीचक तक तीन घंटे लगा रहा जाम, लोग परेशान फुलवारीशरीफ : गौरीचक थाना क्षेत्र के पटना-गया नेशनल हाइवे पर फतेहपुर के पास सड़क पार कर स्कूल जा रहे चौथी कक्षा के छात्र को तेज रफ्तार इंडिका कार ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साए […]
जीरो माइल से गौरीचक तक तीन घंटे लगा रहा जाम, लोग परेशान
फुलवारीशरीफ : गौरीचक थाना क्षेत्र के पटना-गया नेशनल हाइवे पर फतेहपुर के पास सड़क पार कर स्कूल जा रहे चौथी कक्षा के छात्र को तेज रफ्तार इंडिका कार ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने इंडिका कार को खदेड़ कर पकड़ा और चालक को घंटों कमरे में बंधक बना कर जम कर पिटाई की. इधर, शव को सड़क पर रख कर लोगों ने तीन घंटे तक एनएच जाम कर मुआवजे की मांग की.
मृतक अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था. बेटे की मौत की खबर सुनते ही उसकी मां सुमित्र देवी बेहोश हो गयी, जबकि पूरे फतेहपुर रविदास टोला में कोहराम मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही गौरीचक व गोपालपुर थानों की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने में जुट गयी. आक्रोशित लोग बिना मुआवजा लिए सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं थे. स्थिति उस वक्त और भी विस्फोटक हो गयी जब जाम में मृतक छात्र के स्कूल के बच्चे भी शामिल होकर नारेबाजी करने लगे.
घटनास्थल दीदारगंज थाना क्षेत्र होने के कारण मौके पर दीदारगंज के थानेदार मुखलाल पासवान भी दल-बल के साथ पहुंचे और मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाया. पुलिस व भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के आग्रह पर कार के मालिक ने मृतक के परिवार को एक लाख रु पये बतौर मुआवजा देने की बात स्वीकार की तब जाकर लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को संपतचक के फतेहपुर रविदास टोला निवासी राजमिस्त्री का काम करनेवाले राजीव दास का इकलौता बेटा आकाश कुमार (12 वर्ष) स्कूल जाने के लिए सड़क पार कर रहा था तभी गया से पटना की ओर आ रही तेज रफ्तार इंडिका कार ने उसे कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही छात्र की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया और चालक की खींच लिया और एक कमरे में बंधक बना कर जम कर पिटाई करने लगे.
घटना के वक्त कार में सवार तीन महिलाएं व एक पुरुष काफी डर गये. मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह , माले नेता भरत पासवान, अरु ण कुमार, जगन दास, दिलीप पासवान, रामश्रृंगार पासवान आदि ने कार में सवार महिलाओं को बचाया. घटना के बाद आकाश की मां-पिता के साथ ही तीनों बहनें मौके पर पहुंची और शव के साथ लिपट कर विलाप करने लगे.
मौके पर लोगों को समझाने पहुंचे गौरीचक के थानेदार रंजीत कुमार व गोपालपुर थानेदार अलोक कुमार को भी कोपभाजन का शिकार बनना पड़ा. सड़क जाम से पटना-गया मुख्य हाइवे पर गौरीचक से जीरो माइल तक लंबा जाम लग गया था. जाम में सैकड़ों वाहन घंटों फंसे रहे.
मुआवजा दिलाने के लिए थाना क्षेत्र का भी झमेला खड़ा हो गया. थाना क्षेत्र दीदारगंज होने के कारण थानाप्रभारी मुखलाल पासवान पहुंचे और पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलवाया. इसके बाद भी लोग नहीं माने. इसके बाद मेंकार मालिक और उस पर सवार महिलाओं ने अपनी ओर से पीड़ित परिवार को एक लाख रु पया देने का लिखित भरोसा दिया तब जाकर तीन घंटे के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement