मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमर

बिहारशरीफ (नालंदा) : बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में सीरियल बम विस्फोट के बाद सूबे के धार्मिक स्थलों पर उत्पन्न आतंकी खतरे के मद्देनजर बाबा मणिराम अखाड़ा न्यास समिति द्वारा मंदिर परिसर की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. न्यास समिति के सचिव अमरकांत भारती ने बताया कि मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 4:16 AM

बिहारशरीफ (नालंदा) : बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में सीरियल बम विस्फोट के बाद सूबे के धार्मिक स्थलों पर उत्पन्न आतंकी खतरे के मद्देनजर बाबा मणिराम अखाड़ा न्यास समिति द्वारा मंदिर परिसर की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

न्यास समिति के सचिव अमरकांत भारती ने बताया कि मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं ठहरने के लिए समिति द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये हैं. सदर एसडीओ पारितोष कुमार के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा रविवार को मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया.

आचार्य किशोर कुणाल करेंगे मेले की शुरुआत

श्री भारती ने बताया कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास समिति के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल लंगोट मेले की विधिवत शुरुआत सोमवार को दोपहर बाद एक बजे करेंगे. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से डीएम कुंदन कुमार एवं एसपी निशांत कुमार तिवारी बाबा मणिराम की समाधि पर पहला लंगोट चढ़ाने का काम करेंगे. सदर अनुमंडल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद जिला प्रशासन का लंगोट जुलूस शुरू होगा.

जो सद्भावना मार्ग होते हुए मंदिर परिसर तक पहुंचेगा. श्री भारती ने बताया कि रविवार की देर शाम अखंड कीर्तन के साथ बाबा मणिराम के अखाड़े पर आयोजित समारोह की शुरुआत की जायेगी.

मेला परिसर सजधज कर तैयार

लंगोट मेला को लेकर बाबा मणिराम अखाड़ा परिसर सजधज कर पूरी तरह तैयार हो गया है. मंदिर परिसर को रंगबिरंगे रोशनी से भव्य ढंग से सजाया गया है. मेला परिसर में मनोरंजन के लिए झूले अन्य आकर्षक खेलतमाशे की व्यवस्था की गयी है. परिसर में नाश्ता, खिलौने पूजा सामग्री की दुकानें सज कर तैयार हैं. पूरे परिसर में रोशनी की व्यापक व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version