वाणिज्य कर विभाग ने फाइन के तौर पर वसूले 16.26 लाख
बिहारशरीफ (नालंदा) : चालू वित्तीय वर्ष में वाणिज्य कर विभाग ने सिर्फ फाइन के तौर पर 16 लाख 26 हजार 593 रुपये की वसूली की है. उक्त आंकड़े में मई माह में पांच लाख 16 हजार 733 रुपये एवं जून माह में 11 लाख 9 हजार 860 रुपये की वसूली की है. इसके अलावे वर्तमान […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : चालू वित्तीय वर्ष में वाणिज्य कर विभाग ने सिर्फ फाइन के तौर पर 16 लाख 26 हजार 593 रुपये की वसूली की है. उक्त आंकड़े में मई माह में पांच लाख 16 हजार 733 रुपये एवं जून माह में 11 लाख 9 हजार 860 रुपये की वसूली की है.
इसके अलावे वर्तमान वित्तीय वर्ष के लक्ष्य से साठ फीसदी की बढ़ोत्तरी करते हुए जून तक आठ करोड़ 50 लाख 23 हजार रकम सरकारी खजाने में जमा करने में कामयाब रही है.चालू वित्तीय वर्ष में वाणिज्य कर विभाग को 75 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
पिछले वित्तीय वर्ष के जून माह तक वाणिज्य कर विभाग ने पांच करोड़ 31 लाख 27 हजार रुपये मात्र की वसूली की थी.सहायक कर आयुक्त वाणिज्य सदरल ओला ने बताया कि कर वसूली के मामले में विभाग पहले से खासा गंभीर है.