बस से कुचल कर बच्ची की मौत,सड़क जाम
बिहारशरीफ(नालंदा) : सोमवार की संध्या एक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से आठ वर्षीया लड़की की मौत मौके पर हो गयी.घटना शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के सहोखर गांव के समीप घटी. घटना के तत्काल बाद नाराज लोगों ने शव के साथ सड़क मार्ग को जाम कर दिया.घटना के संबंध में बताया जाता है […]
बिहारशरीफ(नालंदा) : सोमवार की संध्या एक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से आठ वर्षीया लड़की की मौत मौके पर हो गयी.घटना शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के सहोखर गांव के समीप घटी.
घटना के तत्काल बाद नाराज लोगों ने शव के साथ सड़क मार्ग को जाम कर दिया.घटना के संबंध में बताया जाता है कि भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मोशेपुर गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद की आठ वर्षीया पुत्री तन्नु कुमारी सहोखर बाजार से पैदल घर जा रही थी. इसी दौरान शेखपुरा की जा रही एक यात्री बस के चपेट में आ गयी.हादसे से गुस्साये लोगों ने मौके पर आगजनी कर यातायात व्यवस्था पर जम कर नाराजगी जतायी.
नाराज लोग घटनास्थल के पास रोड ब्रेकर बनाने की मांग पर अड़े थे.हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही सोहसराय थानाध्यक्ष रवि ज्योति कुमार व नूरसराय थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.
पुलिस पदाधिकारियों ने नाराज लोगों को समझा कर सड़क को जाम से मुक्त कराया.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अपने अभिरक्षा में अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा है.
टेंपो से दब कर बालक की मौत
चंडी (नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाली से अंत्योदय योजना का चावल लाने के लिए छितर बिगहा जा रहे टेंपो को विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इसके कारण टेंपो सड़क किनारे खाई में पलट गयी.
टेंपो के नीचे दब जाने से छितर बिगहा गांव निवासी 12 वर्षीय रितिक रंजन की मौत हो गयी. इस घटना में सुनील कुमार सिंह, उदय यादव, सुदामा पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनौत में भरती कराया गया है.