बिहारशरीफ(नालंदा) : वाणिज्य कर विभाग ने अपने बकायेदारों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करने का मन बनाया है.कर का भुगतान ससमय नहीं करनेवाले व्यवसायियों को चेतावनी के तौर पर नोटिस जारी किया जा रहा है.
इस बाबत विभाग ने बकायेदारों की एक सूची भी तैयार की है.विभागीय आयुक्त सह प्रधान सचिव की अध्यक्षता में हुई पिछले दिनों बैठक के दौरान सारे आयुक्त,आयुक्त प्रशासन एवं अंचल प्रभारी को इस संबंध में आवश्यक दिशा–निर्देश जारी किये गये हैं.
जारी दिशा–निर्देश में यह कहा गया है कि कर का भुगतान करने में सुस्ती बरतनेवाले व्यवसायियों के प्रतिष्ठान पर वाणिज्य कर विभाग निरीक्षण कर व्यवसायियों के आवश्यक कागजात की जांच करें.वाणिज्य कर आयुक्त सदरल ओला ने बताया कि ऐसा देखा जा रहा है कि बहुत सारे व्यवसायी माह के अंतिम सप्ताह या दिन का इंतजार करते हैं,जो नियम:गलत है.नियमत:संबंधित व्यवसायियों को माह के पंद्रह तारीख तक कर का भुगतान कर देना चाहिए.ऐसा नहीं करने पर विभाग संबंधित व्यवसायियों की विभागीय सुविधा बंद कर उनके विरुद्ध फाइन के प्रावधान को आगे बढ़ायेगा.
श्री ओला ने बताया कि इसके अलावा विभाग वैसे व्यवसायियों पर पैनी नजर रख रहा है,जो बगैर किसी ठोस कागजात के बस के द्वारा दूसरे राज्यों से सामान मंगवाते हैं.संबंधित बस पड़ाव पर ऑन द स्पॉट अवैध तरीके से आये सामान को विभाग जब्त करेगा.
उक्त तमाम तथ्यों की जानकारी नालंदा के जिलाधिकारी को भी विभागीय पत्र के माध्यम से दी जाने की बात वाणिज्य कर अधिकारी द्वारा बतायी गयी है.