बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा के किसान अब दलहन का बीज उत्पादन करेंगे. दलहन बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत जिले का चयन किया गया है. नालंदा में चना व मसूर का बीज उत्पादन किसान करेंगे.
बीज उत्पादक किसानों का नौ कलस्टर होगा, जिसमें से छह चना उत्पादन के लिए एवं तीन कलस्टर मसूर का बीज उत्पादन करेंगे. बिहार राज्य बीज निगम जिले के किसानों को आधार बीज उपलब्ध करायेगा और किसानों के उत्पादित बीज को बिहार राज्य बीज निगम ही खरीदेगा. एक कलस्टर में कम से कम 50 हेक्टेयर भूमि होगी. एक किसान व किसानों का समूह इस कलस्टर में शामिल हो सकते है. किसान कृषि विज्ञान केंद्र हरनौत के कृषि वैज्ञानिकों की देखरेख में बीज का उत्पादन करेंगे.
डिग्रीधारी को प्राथमिकता
बीज उत्पादन करनेवाले किसानों का चयन कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक व जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. किसानों के चयन में बीएससी एग्रीकल्चर, इंटर एग्रीकल्चर, पीएचइडी एग्रीकल्चर डिग्रीधारी को प्राथमिकता दी जायेगी. चुने गये किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र में सात दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
किसानों का होगा रजिस्ट्रेशन
बीज उत्पादन करनेवाले किसानों व उनके समूहों का बिहार राज्य बीज निगम द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. किसानों द्वारा उत्पादित बीज का प्रमाणीकरण बिहार राज्य बीज निगम द्वारा किया जायेगा. किसानों द्वारा उत्पादित बीज को बिहार राज्य बीज निगम द्वारा खरीदा जायेगा. भारत सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से 15 से लेकर 20 प्रतिशत अधिक रेट का भुगतान किसानों को बिहार राज्य बीज निगम द्वारा किया जायेगा.