बाबा मणिराम के अखाड़े पर लंगोट मेला शुरू

बिहारशरीफ (नालंदा) : प्रसिद्ध संत शिरोमणी बाबा मणिराम के अखाड़े पर एक सप्ताह तक चलनेवाला लंगोट मेला सोमवार को शुरू हो गया. बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद् के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने दोपहर बाद मेले का विधिवत उद्घाटन किया. श्री कुणाल ने बाबा मणिराम की समाधि पर लंगोट चढ़ा कर सूबे में अमन, शांति, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 3:22 AM

बिहारशरीफ (नालंदा) : प्रसिद्ध संत शिरोमणी बाबा मणिराम के अखाड़े पर एक सप्ताह तक चलनेवाला लंगोट मेला सोमवार को शुरू हो गया. बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद् के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने दोपहर बाद मेले का विधिवत उद्घाटन किया.

श्री कुणाल ने बाबा मणिराम की समाधि पर लंगोट चढ़ा कर सूबे में अमन, शांति, भाईचारा एवं विकास के लिए मन्नतें मांगीं. श्री कुणाल का मंदिर परिसर में बाबा मणिराम मंदिर न्याय समिति की ओर से सचिव अमरकांत भारती ने स्वागत किया.

इस मौके पर श्री कुणाल ने मंदिर परिसर का मुआयना करने के बाद लोगों से बाबा मणिराम के आदर्शो का अनुसरण करने की अपील की. उन्होंने कहा कि महाबोधी मंदिर में बम विस्फोट के बाद राज्य के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है.

बाबा मणिराम मंदिर परिसर में न्यास समिति के सौजन्य से छह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा पटना के मंदिर एवं पटना साहिब के तख्त हरमंदिर गुरुद्वारे पर आतंकी खतरे की सूचना दी गयी है. हालांकि एहतियात के तौर पर अन्य बड़े धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गयी है.

उन्होंने बताया कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद् सूबे के बड़े मठ एवं मंदिरों के समुचित विकास के लिए उसका प्रबंधन अपने हाथ में लेना चाहती है, परंतु वैसे मठ एवं मंदिरों को न्यायालयों में लंबित मुकदमे की वजह से अधिग्रहण करने में कठिनाई हो रही है. बिहारशरीफ धर्मशाला के जीर्णोद्धार के लिए उन्हें आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. उन्होंने इस संबंध में तत्काल सदर एसडीओ सह धर्मशाला समिति के अध्यक्ष से दूरभाष पर संपर्क कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version