फुटपाथी दुकानदारों ने दिया धरना
बिहारशरीफ (नालंदा) : स्थानीय अस्पताल चौक पर मंगलवार को फुटपाथी दुकानदारों ने धरना दिया. धरना सभा को संबोधित करते हुए मेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के महासचिव पाल बिहारी लाल ने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों को बगैर नोटिस दिये और बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के उन्हें रोजगार से वंचित कर दिया गया है. इससे नीतीश सरकार का […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : स्थानीय अस्पताल चौक पर मंगलवार को फुटपाथी दुकानदारों ने धरना दिया. धरना सभा को संबोधित करते हुए मेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के महासचिव पाल बिहारी लाल ने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों को बगैर नोटिस दिये और बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के उन्हें रोजगार से वंचित कर दिया गया है. इससे नीतीश सरकार का गरीब विरोध चेहरा सामने आ गया है. फुटपाथी दुकानदारों के लिए राजनीति बनाने और उसको क्रियान्वित करने में सरकार पूरी तरह विफल है. ठेला–फुटपाथी दुकानदारों के जीवन स्तर को सुधारने के बजाय उनको उजाड़ा जा रहा है.
फुटपाथी दुकानदारों को भूखे मरने के लिए विवश किया जा रहा है. धरना सभा की अध्यक्षता मिट्ठु जी ने की. धरना को माले नेता रामदेव चौधरी, इनौस के किशोर साव, लौंगी शर्मा, उमेश प्रसाद, गांधी जी, कृष्ण प्रसाद, सहदेव प्रसाद, राजेश कुमार,नदीम मियां, योगेंद्र प्रसाद, राजू कुमार, विरमणी प्रसाद, हीरा साव, गुड्डू प्रसाद, कृष्णदेव पासवान, विजय सिंह आदि ने संबोधित किया.