अपराधियों की सूची तैयार कर रही है नालंदा पुलिस
बिहारशरीफ : बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर समय से पहले नालंदा पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. शुरुआती समय में वैसे दस प्रमुख अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है,जो आज भी कहीं न कहीं अपनी संलिप्तता प्रदेश या जिला स्तर पर हो रहे आपराधिक वारदातों में […]
बिहारशरीफ : बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर समय से पहले नालंदा पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. शुरुआती समय में वैसे दस प्रमुख अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है,जो आज भी कहीं न कहीं अपनी संलिप्तता प्रदेश या जिला स्तर पर हो रहे आपराधिक वारदातों में अपनी संलिप्तता रख रहे हैं.
नालंदा पुलिस मुख्यालय की ओर से इसके जिले के सभी थानाध्यक्षों को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बताया गया है कि संबंधित थाना पुलिस उक्त सूची में वैसे अपराधियों के नामों का उल्लेख करें,जिनके संबंध में नकारात्मक जानकारी आये दिन पुलिस विभाग को मिल रही है.
पुलिस विभाग के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि ऐसे टॉप टेन अपराधियों की सूची नालंदा पुलिस द्वारा तैयार भी कर लिया गया है.सूची में शामिल नामों का पूरा ब्योरा भी पुलिस अपने पास रख रही है.
क्राइम कंट्रोल एक्ट(सीसीए) व गुंडा एक्ट के तहत किया जायेगा नामित
तैयार अपराधियों की सूची में पुलिस महकमा कुछ खास कुख्यात अपराधियों की पहचान कर उन्हें क्राइम कंट्रोल एक्ट(सीसीए) व गुंडा एक्ट के तहत नामित कर सकती है,इसके लिए संबंधित नामों को प्रस्ताव के तौर पर जिला प्रशासन को भेजा जायेगा.बताया जाता है कि वैसे अपराधी जिनका मूल निवास नालंदा में है और वह फिलहाल प्रदेश के दूसरे जेलों में बंद हैं,उन पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. पुलिस इस कार्य के लिए अपने खुफिया विंग की मदद ले रही है.