महादलितों के उत्थान को सरकार कृतसंकल्पित
* मुख्य सचेतक ने किया प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन बिहारशरीफ (नालंदा) : राज्य सरकार महादलितों के विकास व उत्थान में अति कृतसंकल्पित है. बिहार में महादलित को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. यह बातें बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने आज स्थानीय […]
* मुख्य सचेतक ने किया प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
बिहारशरीफ (नालंदा) : राज्य सरकार महादलितों के विकास व उत्थान में अति कृतसंकल्पित है. बिहार में महादलित को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है.
यह बातें बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने आज स्थानीय रामचंद्रपुर स्थित जीटी इंफोटेक में बिहार महादलित विकास मिशन के तहत दशरथ मांझी कौशल विकास योजना से संचालित कंप्यूटर हार्डवेयर, नेटवर्किग प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के दौरान कहीं. श्री कुमार ने कहा कि राज्य के एक लाख महादलितों को हुनरमंद बनाया जायेगा. इस योजना से महादलित बच्चे कौशल विकास कर आत्मनिर्भर बनेंगे. उन्होंने कहा कि ज्ञानी व्यक्ति कभी भूखा नहीं मरता है.
श्री कुमार ने कहा कि बिहार में संसाधन के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में तीव्र गति से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है. इस मौके पर जिप सदस्य विजय विश्वकर्मा, मेहता ज्ञानचंद, महाबोधि महाविद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार, बीरबल झा, शरद कुमार झा, राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.