नीतीश के नेतृत्व में हुआ सूबे का चहुमुखी विकास

जन-धन योजना,गरीबों का उत्थान और कल्याण की बात छलावा राजगीर : ग्रामीण कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर राजगीर के वन विश्रमागार में आयोजित जनता मिलन उत्सव में संबोधित करते कहा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हर संभव प्रयास किया गया है, शेष विकास के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 11:46 AM
जन-धन योजना,गरीबों का उत्थान और कल्याण की बात छलावा
राजगीर : ग्रामीण कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर राजगीर के वन विश्रमागार में आयोजित जनता मिलन उत्सव में संबोधित करते कहा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हर संभव प्रयास किया गया है, शेष विकास के लिए निरंतर प्रयास की जा रही है.
उन्होंने अन्य विकास और जनता की अपनी-अपनी समस्याओं को ले बेबाक राय और सुझाव लिया. उन्होंने कहा कि बेहिचक अपने बात कहें. उन्होंने कहा कि माननीय सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का चहुंमुखी विकास हुआ है. विधि व्यवस्था, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबों को रोजगार, आवास आदि चीजों पर अथक प्रयास कर इसका लाभ गरीबों को दिलायी गयी है.
विपक्षी खास कर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अवसर वादी और सांप्रदायिक शक्तियों तोड़-फोड़ की नीति के तहत समाज में नफरत का जहर घोल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी है. उन्होंने कहा कि आप संकल्प लें कि हम लोग उसका डट कर मुकाबला करेंगे. आने वाले समय में मुंहतोड़ जवाब दें. यह तब होगा जब आप एक जुट होकर काम करेंगे. माननीय नेता नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करेंगे और यह शक्ति आप है. जनता सर्वोपरी है.
आप अपनी ताकत पहचानें. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा की नीति और माननीय पीएम नरेंद्र मोदी की नीयत में भारी खोट है. जन-धन योजना और गरीबों का उत्थान और कल्याण की बात छलावा मात्र है.
जनता को बरगला और दिग्भ्रमित करने वाली है. हमें सावधानी बरतनी है और होशियार रहना है. उन्होंने कहा कि जन-धन योजना के पांच हजार से अधिक खाते ऐसे है, जिनमें जमा-निकासी हुआ ही नहीं है और जब तक जमा निकासी जिन खातों में नहीं होगा उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. जदयू नेता अनिल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वादा और दावा पूरी तरह खोखला है. भाजपा की नीतियों जनविरोधी है.
इससे गरीबों का भला कतई नहीं हो सकता है. इस मौके पर बैठक और खिड़ी चोखा के वन भोजन में सांसद मंत्री के अलावे विधान पार्षद हीरा बिंद, राजू यादव, बाल आयोग के सदस्य अरूण कुमार वर्मा, जिला जदयू के वरीय उपाध्यक्ष संजयकांत सिन्हा, एकंगरसराय व्यापार मंडल के अध्यक्ष सह जदयू नेता सत्येंद्र नारायण सिंह, जिला जदयू के महासचिव शैलेंद्र मुखिया, जदयू के जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद, जिला पार्षद मुन्नी देवी, मनोज विश्वकर्मा,, विजय कुमार, राकेश कुमार, संजय कुशवाहा, सुनील दत्त, पूर्व मुखिया गुड्डू, मो नईम अख्तर, मो अबुल, मुकेश सिंह , जयराम सिंह, रंजीत कुमार उर्फ छोटे जी, मुखिया अनीता देवी, अनीता गहलौत, महफूज आलम, विरेंद्र यादव, संजय सिंह, के.एन. झा, राजेश सिंह, डॉ. अनिल कुमार, अप्पू सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरूण कुमार, मुखिया अनुज कुमार सहित क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version