Advertisement
दुकान का शटर तोड़ 320 मोबाइलों की चोरी
बिहारशरीफ : घने कोहरे का फायदा उठाते हुए एक बार फिर बदमाशों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इस बार अपराधियों ने शहर के गढ़पर स्थित आरआर इंटरप्राइजेज नामक मोबाइल दुकान का शटर तोड़ कर अंदर रखे कुल 320 इंटेक्स कंपनी के मोबाइल सहित कैश काउंटर में रखे 47 हजार रुपये […]
बिहारशरीफ : घने कोहरे का फायदा उठाते हुए एक बार फिर बदमाशों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इस बार अपराधियों ने शहर के गढ़पर स्थित आरआर इंटरप्राइजेज नामक मोबाइल दुकान का शटर तोड़ कर अंदर रखे कुल 320 इंटेक्स कंपनी के मोबाइल सहित कैश काउंटर में रखे 47 हजार रुपये उड़ा ले गये. घटना बुधवार की मध्य रात्रि घटी.
दुकान के संचालक राजीव रंजन ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना गुरुवार की सुबह मिली. संचालक ने बताया कि चोरी गये सभी मोबाइल की कीमत दो लाख से ऊपर है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस घटना की विस्तृत जानकारी दुकान के संचालक से ली.
नगर थाना पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास से कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं,जिसके आधार पर घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.थाना पुलिस ने बताया कि सभी अपराधियों को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. यहां बात दें कि इन दिनों शहर में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement