बिहारशरीफ(नालंदा) : शुक्रवार को बिहारशरीफ मंडल कारा प्रशासन की ओर से बाबा मणिराम के समाधि स्थल पर लंगोट चढ़ाये गये. इस मौके पर गांजे-बाजे के साथ मंडल के समीप से लंगोट जुलूस निकाला गया. जुलूस निकालने से पूर्व कारा के समीप विधिवत विशेष पूजा अर्चना की गयी.
इस अवसर पर जेल उपाधीक्षक सुभाष प्रसाद सिंह व सहायक जेल उपाधीक्षक सुदर्शन प्रसाद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. जेल उपाधीक्षक ने कहा कि श्रवण माह के पावन मौके पर मंडल कारा प्रशासन की ओर से हरेक वर्ष बाबा मणिराम के समाधि स्थली पर लंगोट चढ़ाये जाने की परंपरा है. यह परंपरा हमें अध्यात्म से जोड़ने की सीख दिलाता है.
* समृद्धि व शांति की प्रार्थना
मौके पर उपस्थित सहायक जेल अधीक्षक सुदर्शन प्रसाद सिंह ने कहा कि हम ईश्वर से सबों के लिए सुख, समृद्धि व शांति की प्रार्थना करते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा मणिराम से संबंधित पौराणिक बातों की जानकारी बंदियों को बतायी गयी है.
उन्होंने कहा कि धर्म के रास्ते पर चलनेवाले लोग कभी भी अपराध का रास्ता नहीं पसंद करते हैं. इस मौके पर जेल कर्मियों में आनंदी प्रसाद यादव, राकेश कुमार सिंह, सत्येंद्र पांडेय के अलावे अन्य लोग मौजूद थे.