महिला सिलाई केंद्र का उद्घाटन
सिलाव (नालंदा) : सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा संचालित ग्राम विकास योजना नालंदा के अंतर्गत सिलाव प्रखंड के कमल बिगहा गांव में महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन स्कूल में निदेशक जागृति भानु प्रकाश के द्वारा रविवार को किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया. गांव की छात्र द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया […]
सिलाव (नालंदा) : सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा संचालित ग्राम विकास योजना नालंदा के अंतर्गत सिलाव प्रखंड के कमल बिगहा गांव में महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन स्कूल में निदेशक जागृति भानु प्रकाश के द्वारा रविवार को किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया.
गांव की छात्र द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर के निदेशक जागृति भानु प्रकाश ने कहा कि ग्राम विकास योजना के अंतर्गत गांव की महिला का जागरूक करना है. इसी उद्देश्य से यह महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है.
आज के परिवेश में महिला को सभी चीजों का प्रशिक्षण लेना चाहिए, ताकि विकट समय में काम आ सके. इस प्रशिक्षण केंद्र का संचालन ममता शर्मा करेगी. इस अवसर पर रामबलम सिंह, राजमंती कुमारी, दीपा कुमारी, आरती कुमारी, काजल कुमारी, ग्राम विकास योजना नालंदा के सचिव रामचंद्र मंडल एवं गांव के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे. कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र से किया गया.