Loading election data...

छात्रों ने जम कर किया हंगामा

एकंगरसराय (नालंदा) : प्रखंड क्षेत्र के लाल सिंह त्यागी ग्रामीण महाविद्यालय औंगारीधाम में शनिवार को आइएससी में सीट वृद्धि व परिचय पत्र को लेकर दर्जनों छात्र-छात्राओं ने जम कर हंगामा कर प्रभारी प्राचार्य के चैंबर में जा घुसे. इस दौरान छात्र-छात्राओं व प्रभारी प्राचार्य बीपी सिन्हा समेत कई कॉलेजकर्मियों के बीच काफी नोक-झोंक हुई. छात्र-छात्राओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 3:19 AM

एकंगरसराय (नालंदा) : प्रखंड क्षेत्र के लाल सिंह त्यागी ग्रामीण महाविद्यालय औंगारीधाम में शनिवार को आइएससी में सीट वृद्धि व परिचय पत्र को लेकर दर्जनों छात्र-छात्राओं ने जम कर हंगामा कर प्रभारी प्राचार्य के चैंबर में जा घुसे. इस दौरान छात्र-छात्राओं व प्रभारी प्राचार्य बीपी सिन्हा समेत कई कॉलेजकर्मियों के बीच काफी नोक-झोंक हुई. छात्र-छात्राओं ने आइएससी में सीट वृद्धि बढ़ाने की मांग की.

वहीं दूसरी ओर नामांकित छात्र-छात्राओं के अभिभावक चाहते थे कि बिना विद्यार्थी की उपस्थिति के परिचयपत्र के फोटो पर प्राचार्य द्वारा सत्यापित कर दिया जाय. इस बात से प्राचार्य वीपी सिन्हा सहमत नहीं थे. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिना विद्यार्थी के उपस्थित हुए नामांकन नहीं होगा और ना ही परिचय पत्र निर्गत किया जायेगा.

छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय आकर प्रतिदिन वर्ग भी करना पड़ेगा, तभी फार्म भरने दिया जायेगा. प्राचार्य ने आक्रोशित छात्र-छात्राओं को भरोसा दिलाया कि सीट बढ़ोतरी के लिए संबंधित पदाधिकारियों को सूचित की जायेगी. सीट बढ़ोतरी होने पर छात्रों का नामांकन अवश्य लिया जायेगा, तब जाकर यह मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version