मिड डे मील से शिक्षकों को रखा जाये दूर : संघ

बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी व राज्य परिषद सदस्य राकेश बिहारी शर्मा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि मिड डे मील में पदाधिकारियों के भ्रष्ट आचरण, अकर्मण्यता, हठधर्मिता के कारण शिक्षकों को प्रताड़ित होना पड़ रहा है. मशरक की घटना के बाद सूबे के प्रारंभिक शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 3:20 AM

बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी राज्य परिषद सदस्य राकेश बिहारी शर्मा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि मिड डे मील में पदाधिकारियों के भ्रष्ट आचरण, अकर्मण्यता, हठधर्मिता के कारण शिक्षकों को प्रताड़ित होना पड़ रहा है. मशरक की घटना के बाद सूबे के प्रारंभिक शिक्षकों में भय व्याप्त हो गया है.

शिक्षकों पर मिड डे मील की जिम्मेवारी जबरदस्ती सौंप कर विभाग ने शिक्षकों को बली का बकरा बना दिया है. उन्होंने मिड डे मील योजना से शिक्षकों को पूर्ण रूप से अलग रखने की मांग राज्य सरकार से की. उन्होंने कहा कि शिक्षकों से शैक्षणिक र्का लिया जाय एवं गैर शैक्षणिक कार्य से उन्हें अलग रखा जाय. बीएलओ के कार्य से भी मुक्त करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक माहौल कायम रखने के लिए शिक्षकों को तनाव मुक्त रखा जाय.

मिड डे मिल का संचालन प्राइवेट एजेंसी को सौंपने की मांग करते हुए दूसरे राज्यों द्वारा इस संबंध में अपनायी जा रही प्रक्रिया का अनुपालन करने का आग्रह सरकार से किया है, जिससे शिक्षकों को आये दिन की त्रासदी से मुक्ति मिल सके. उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने तक छात्र शिक्षा के हित में शिक्षक इस संबंध में सहयोग करते रहेंगे.

‘> में विचार विमर्श के बाद कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version