गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त

बिहारशरीफ: गुरुवार को डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा से संबंधित सुरक्षा की पूरी जानकारी ली.समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में नालंदा के पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ के अलावे जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. पत्रकारों से औपचारिक भेंट वार्ता के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 9:44 AM

बिहारशरीफ: गुरुवार को डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा से संबंधित सुरक्षा की पूरी जानकारी ली.समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में नालंदा के पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ के अलावे जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. पत्रकारों से औपचारिक भेंट वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर इस बार विशेष चौकसी बरती जा रही है.

जिस स्थान पर गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जाना है,उक्त स्थानों की बारीकी से आधुनिक उपकरणों से जांच कराने का विशेष निर्देश दिया गया है.डीआइजी श्री सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा की टोह लेने को लेकर एक विशेष दस्ता का गठन किया गया है.सरस्वती पूजा को लेकर पूजा आयोजकों को लाइसेंस लेने के प्रावधान को सुदृढ़ बनाये जाने के संबंध में उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले के सभी थानाध्यक्षों को विशेष हिदायत दी गयी है.

क्षेत्र में मनाये जाने वाले सरस्वती पूजा आयोजक लाइसेंस लेकर ही जुलूस निकाले.एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस एक खास योजना पर काम कर ही है.अपराध से संबंधित जितने भी कांड दर्ज किये गये हैं,उनके अनुसंधान व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक खास टीम का गठन कर दिया गया है. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी तेजी से कांडों के अनुसंधान में जुटे हैं.

जिले के हरेक थाने में होगी महिला पुलिस ऑफिसर की नियुक्ति

डीआइजी ने बताया कि अब जिले के हरेक थानों में एक महिला पुलिस ऑफिसर की नियुक्ति की जायेगी.महिला से संबंधित मामलों को संबंधित महिला ऑफिसर को दिया जायेगा.इसके अलावे जिले के हरेक थानों में एक-एक एससीएसटी संवर्ग के पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति किये जाने की बात उन्होंने कही.

अपराधियों की तलाश जारी

हाल के दिनों में जितने भी आपराधिक घटनाएं जिले में घटी है,उक्त घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की तलाश तेज कर दी गयी है.निकट भविष्य में कई बड़ी उपलब्धियां पुलिस को मिलेगी.जिले में अपराध पर अंकुश लगे इसके लिए पहले से गश्ती व चौकसी तेज करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version