जिले में सड़क हादसों में चार की हुई मौत

घटना : रविवार की देर शाम परिऔना पुल के पास दो बाइकों की हुई टक्कर शहर में यातायात नियमों की अनदेखी से सड़क हादसे की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. जिले में 24 घंटे में कई लोग हादसे के शिकार बने. जिसमें अलग-अलग जगहों पर चार लोगों की मौत हो चुकी थी. जबकि कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 10:14 AM
घटना : रविवार की देर शाम परिऔना पुल के पास दो बाइकों की हुई टक्कर
शहर में यातायात नियमों की अनदेखी से सड़क हादसे की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. जिले में 24 घंटे में कई लोग हादसे के शिकार बने. जिसमें अलग-अलग जगहों पर चार लोगों की मौत हो चुकी थी. जबकि कई लोग गंभीर अवस्था में विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं. प्रशासन यातायात नियमों को पालन करवाने में सख्ती नहीं बरत रही है.
बिहारशरीफ : रविवार को शहर के बारदरी मोड़ के पास ट्रक की चपेट में बाइक सवार दो छात्र आ गये. इस घटना में बाइक पर सवार एक छात्र की मौत हो गयी,जबकि दूसरा आंशिक रूप से घायल हो गया.
घटना की जानकारी के तत्काल बाद टाउन इंस्पेक्टर रवि ज्योति व लहेरी इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर सड़क पर गिरे दोनों छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया,जहां एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना को अंजाम देने वाली ट्रक को जब्त कर लिया.चालक फरार होने में कामयाब रहा.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के प्रोफेसर कॉलनी निवासी संजय कुमार का पुत्र आलोक प्रियदर्शी अपने मित्र व स्थानीय बैगनाबाद मुहल्ला निवासी दीपक कुमार के पुत्र कुमार सौरभ के साथ किसी काम को लेकर बाइक से खंदक मोड़ की ओर जा रहा था,ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचा कि सामने से आ रही एक ट्रक से बाइक की जोरदार ठोकर हो गयी.
हादसा इतना भयावह था कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में आलोक की मौत हो गयी.उसे सिर पर गंभीर चोट आयी थी,घायल दूसरे छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की जानकारी के बाद विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार, एसडीपीओ शम्स अफरोज घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी ली.
घटना के बाद स्थानीय लोग थोड़ी देर के लिए सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया,जिसे बाद में समझा कर वहां से हटाया गया. पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है.विधि-व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि ट्रक के चालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
हिलसा. हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर स्थित कामता हॉल्ट के समीप शनिवार की देर रात्रि में हुई सड़क दुर्घटना में जहां बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दूसरे युवक की मृत्यु इलाज के दौरान पटना के पीएमसीएच में हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरनौसा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी दिलीप प्रसाद के पुत्र चिंटू कुमार शनिवार को अपने दोस्तों के साथ बाइक से पटना जा रहा था कि हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर स्थित कामता हॉल्ट के पास जैसे ही पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन से सीधे टक्कर हो गयी.
इसमें बाइक पर सवार चिंटू कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि पटना निवासी डिल्लु कुमार उर्फ मुकेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां युवक ने कुछ ही घंटों बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल पर से पुलिस ने दो बाइक बरामद किया है.
बिहारशरीफ/नूरसराय : रविवार की संध्या करीब साढ़े छह बजे दो बाइक की आपसी भिड़ंत में एक की मौत मौके पर ही हो गयी,जबकि इस हादसे में दो को गंभीर चोट आयी है.
यह घटना जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के परिऔना पुल के पास घटी.घटना की जानकारी के बाद मौक पर पहुंचे नूरसराय थानाध्यक्ष सुजाउद्दीन ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.
चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया.इस हादसे में जान गंवाने वाले एक की पहचान थाना क्षेत्र के अनधन्ना गांव निवासी मो कमरूद्दीन के रूप में की गयी है.नूरसराय थाना पुलिस ने बताया कि सड़क पर दो बाइक की टक्कर के बाद पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन द्वारा दोनों बाइकों में ठोकर मार दी गयी.इस हादसे में घायल दो लोगों की पहचान थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव निवासी बच्चु प्रसाद व भोलू कुमार के रूप में पुलिस द्वारा की गयी है.

Next Article

Exit mobile version