मिनी शराब फैक्टरी का पुलिस ने किया भंडाफोड़

आधा दर्जन शराब की भट्ठियां तोड़ी गयीं, एक गिरफ्तार बिहारशरीफ (नालंदा) : मानपुर थाने की पुलिस ने क्षेत्र के मानुपर गांव में छापेमारी कर एक मिनी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने उक्त स्थान पर चल रहे करीब आधा दर्जन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 10:42 PM

आधा दर्जन शराब की भट्ठियां तोड़ी गयीं, एक गिरफ्तार

बिहारशरीफ (नालंदा) : मानपुर थाने की पुलिस ने क्षेत्र के मानुपर गांव में छापेमारी कर एक मिनी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने उक्त स्थान पर चल रहे करीब आधा दर्जन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब को मौके पर बहा दिया तथा 40 लीटर शराब बरामद किया. इस मामले में दिनेश चौधरी नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गयी है.

पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण कई तरह के केमिकल भी बरामद किये हैं. मानपुर के थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मानपुर गांव में शराब का अवैध कारोबार एक बार पुन: पनपने लगा है.

सूचना के तत्काल बाद एक वरीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन पर एक टीम का गठन किया गया, जहां मंगलवार को उक्त स्थानों पर छापेमारी के दौरान पुलिस को उक्त कामयाबी मिली. शराब के अवैध कारोबारी मौके से भाग गये. उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version