अनुपस्थित चिकित्सकों का कटेगा वेतन
* सिविल सजर्न ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण कई चिकित्सक ड्यूटी से गायब मिले * एक दिन के वेतन पर रोक स्पष्टीकरण पूछा गया बिहारशरीफ(नालंदा) : मंगलवार की सुबह जिले के नगरनौसा व चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से गायब पाये गये. इस मामले में सिविल सर्जन ने कड़ा […]
* सिविल सजर्न ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण कई चिकित्सक ड्यूटी से गायब मिले
* एक दिन के वेतन पर रोक स्पष्टीकरण पूछा गया
बिहारशरीफ(नालंदा) : मंगलवार की सुबह जिले के नगरनौसा व चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से गायब पाये गये. इस मामले में सिविल सर्जन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए गायब सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों के एक–एक दिनों के वेतन पर रोक लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं रहने पर विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है.
सीएस के इस कड़े रुख के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गयी है. मंगलवार की सुबह नालंदा के सिविल सर्जन डॉ जवाहर खां द्वारा जिले नगरनौसा व चंडी प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्रों पर औचक निरीक्षण की कार्रवाई की गयी. निरीक्षण के दौरान नगरनौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ शैल सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गिरधारी लाल, डॉ राजेश कुमार राजेश, डॉ कुमार विकास, ए ग्रेड नर्स सुलोचना, निशा कुमारी(ममता) अपनी ड्यूटी से गायब पाये गये.
सिविल सर्जन श्री खां ने बताया कि चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ आरएन प्रसाद, डा.इला मिश्र, डा.बी.के प्रसाद, डा.अभिषेक, परिवार कल्याण काउंसलर संगीता त्रिपाठी, एलएचभी वीणा, ए ग्रेड नर्स मंजु, बीएचडब्लू एमके सिंह, एनएमए राजेंद्र भवन, प्रयोगशाला प्रोवेद्यिक परवेंदु ड्यूटी से गायब मिले.