कांवरियों से भरी बस पोल से टकरायी, 40 हुए जख्मी

बिहारशरीफ/रहुई(नालंदा) : कांवरियों से भरी एक बस के बिजली के खंभे में टकरा जाने से उसपर सवार करीब 40 कांवरिया जख्मी हो गये. घटना के तत्काल बाद बस अनियंत्रित होकर घटनास्थल के समीप एक साइकिल की दुकान में घुस गयी. इस हादसे में मौके पर पूर्व से खड़ा टेंपोचालक गोपाल पासवान भी घायल हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 12:14 AM

बिहारशरीफ/रहुई(नालंदा) : कांवरियों से भरी एक बस के बिजली के खंभे में टकरा जाने से उसपर सवार करीब 40 कांवरिया जख्मी हो गये. घटना के तत्काल बाद बस अनियंत्रित होकर घटनास्थल के समीप एक साइकिल की दुकान में घुस गयी. इस हादसे में मौके पर पूर्व से खड़ा टेंपोचालक गोपाल पासवान भी घायल हो गया.

इस हादसे में टेंपो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 31 पर स्थित भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मोड़ा तालाब गांव के पास बुधवार की संध्या घटी. बताया जाता है कि कांवरियों से भरी बस देवघर धाम की यात्र कर राजगीर होते हुए सीवान जा रही थी. बस पर सवार सभी कांवरिया सीवान शहर के नौसन बाजार के मूल निवासी है.

घटना के तत्काल बाद घटनास्थल पर पूर्व से मौजूद चौकीदार शक्ति पासवान ने अन्य लोगों के सहयोग से बस में फंसे सभी कांवरियों को बाहर निकाला. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे भागन बिगहा ओपी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने आंशिक रूप से चोटिल सभी कांवरियों को पास के एक मंदिर में बैठा कर उनसे उनकी तबीयत की जानकारी ली.

इस घटना में चार कांवरिया बुरी तरह जख्मी होने की बात ओपी प्रभारी द्वारा बताया गया है. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version