* दिसंबर से शहर को मिलने लगेगी निर्बाध रूप से बिजली, होगी परेशानी दूर
* एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से शहर की बिजली व्यवस्था का हो रहा जीर्णोद्धार
बिहारशरीफ (नालंदा) : शहरवासियों को शीघ्र ही अनियमित बिजली आपूर्ति से मिलेगा छुटकारा. एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से शहर की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
इस कार्य के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा श्यामा पावर को एजेंसी बनाया गया है. अधीक्षण अभियंता की देखरेख में एजेंसी द्वारा बिजली व्यवस्था का तीव्र गति से जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इसके तहत शहर के पावर सब स्टेशनों के पावर ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ायी जा रही है.
मोहल्ले में लगे ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ायी जा रही है. मोहल्ले में लगे ट्रांसफॉर्मरों पर ओवरलोड को देखते हुए 100 केबीए के ट्रांसफॉर्मर की जगह 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर लगाये जा रहे हैं. जरूरत वाले स्थानों पर बिजली का अतिरिक्त पोल लगाये जा रहे हैं. शहर के जर्जर तारों को बदला जायेगा व पुराने मीटर की जगह इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाये जायेंगे. ये सारे कार्य को दिसंबर माह तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है. इसके अलावा शहर में लगे पुराने बल्बों को भी बदला जायेगा. इन कार्यो को पूरा हो जाने के बाद शहरवासियों को बिजली ट्रिप, ओवरलोड, शट डाउन, ब्रेक डाउन आदि झंझट से मुक्ति मिल जायेगी.