प्रेसवार्ता का पत्रकारों ने किया बहिष्कार

बिहारशरीफ : नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार के व्यवहार से क्षुब्ध पत्रकारों ने बुधवार को मासिक प्रेसवार्ता का बहिष्कार कर दिया. सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने जिलाधिकारी के रवैये की निंदा करते हुए एक आपात बैठक की. बैठक में इस बात की घोर निंदा की गयी कि डीएम द्वारा आये दिन पत्रकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 12:16 AM

बिहारशरीफ : नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार के व्यवहार से क्षुब्ध पत्रकारों ने बुधवार को मासिक प्रेसवार्ता का बहिष्कार कर दिया. सभी प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने जिलाधिकारी के रवैये की निंदा करते हुए एक आपात बैठक की. बैठक में इस बात की घोर निंदा की गयी कि डीएम द्वारा आये दिन पत्रकारों के साथ मर्यादा से हट कर पेश आया जा रहा है.

कई बार समाचार संकलन के लिए जिलाधिकारी से संपर्क करने या उनसे मिलने की पत्रकारों की कोशिश बेकार चली जाती है. जिलाधिकारी स्वयं मिल कर अपने अधीनस्थ अधिकारियों से समाचार के संबंध में संपर्क स्थापित करने की बात करने को कहा जाता है.

हाल के दिनों में नालंदा खंडहर के पास सिंगापुर के विदेश मंत्री के संबंध में समाचार का संकलन करने गये पत्रकारों के साथ जिलाधिकारी का रवैया पहले जैसा बना रहा. पत्रकारों पर सेंसर लगाने की घोषणा करते हुए डीएम श्री कुमार ने सभी पत्रकारों को नालंदा खंडहर में प्रवेश पर रोक लगा दी.

जिलाधिकारी के इस रवैये से जहां समाचार के संकलन में काफी कठिनाइयां हो रही हैं, वहीं जिला प्रशासन से जुड़ी खबरें पाठक के पास नहीं पहुंच पा रही हैं. बता दें कि इन्हीं सब बातों से क्षुब्ध बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव पूर्व विधायक राम नरेश सिंह ने भी एक प्रेसवार्ता कर नालंदा के जिलाधिकारी के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. श्री सिंह द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिव को एक पत्र लिख कर यह जानकारी दी है कि एक तरफ तो बिहार सूखे की मार का दंश झेल रहा है, वहीं दूसरी जिलाधिकारी अपने सरकारी आवास को सजाने में जुटे हैं.

उन्होंने इस बात पर खेद जताया है कि वर्तमान परिवेश में जिला प्रशासन मीडिया का तालमेल नहीं बैठ रहा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की खबरों का बहिष्कार जिला उसके विकास के हित में नहीं है. पत्रकार जिला प्रशासन नालंदा के विकास में अपना योगदान देना जारी रखें. उन्होंने कहा कि नालंदा अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थलों के नाम से देशदुनिया में शुमार है. ऐसे में यहां आनेवाले देशीविदेशी सैलानियों पर नकारात्मक असर पड़ेगा.

श्री सिंह ने कहा कि उदार व्यवहार छोटीमोटी बातों को नजरअंदाज कर मीडिया जिला प्रशासन नालंदा के विकास के प्रति अपने सार्थक योगदान को पूर्व की भांति देते रहें. उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान बहिष्कार नहीं, बल्कि संबंधित समस्याओं को समाप्त करना है.

* जिलाधिकारी के व्यवहार से क्षुब्ध पत्रकारों ने की आपात बैठक, लिये गये कई निर्णय

* पूर्व विधायक राम नरेश सिंह ने कहा, बहिष्कार समस्या का समाधान नहीं

Next Article

Exit mobile version