14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापाकल से निकला झाग, छात्रों में दहशत

* मध्य विद्यालय, गजेंद्र बिगहा में काम कर रहे मजदूरों ने की शिकायत हिलसा (नालंदा) : हिलसा प्रखंड के मध्य विद्यालय गजेंद्र बिगहा के प्रांगण में स्थित चापाकल से बुधवार की सुबह पानी के साथ झाग निकलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना मिलते ही अनुमंडलाधिकारी अजीत कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्मला […]

* मध्य विद्यालय, गजेंद्र बिगहा में काम कर रहे मजदूरों ने की शिकायत

हिलसा (नालंदा) : हिलसा प्रखंड के मध्य विद्यालय गजेंद्र बिगहा के प्रांगण में स्थित चापाकल से बुधवार की सुबह पानी के साथ झाग निकलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना मिलते ही अनुमंडलाधिकारी अजीत कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्मला कुमारी तथा पीएचइडी के कनीय अभियंता विमल कुमार रजक ने विद्यालय में जाकर विस्तृत जांच की और प्रथम दृष्टया में इसे जहर मानते हुए झाग के साथ पानी के नमूने को सील करके जांच हेतु पटना की प्रयोगशाला में भेजा गया.

इस घटना के भय से विद्यालय में मध्याह्न् भोजन बुधवार को नहीं बनाया गया. बताया जाता है कि मध्य विद्यालय, गजेंद्र बिगहा में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है. सुबह साढ़े आठ बजे निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों ने पानी के लिए चापाकल चलाना शुरू किया. इसी क्रम में चापाकल से एक गोलाकार पदार्थ निकला, जिससे तेजी से झाग निकलना शुरू कर दिया. झाग निकलने की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गये.

ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर एसडीओ अजीत कुमार सिंह ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ पहुंच कर झाग मिला पानी का नमूना जब्त कर उसकी जांच हेतु राज्यस्तरीय प्रयोगशाला, छज्जुबाग, पटना में भेजा दिया. उन्होंने चापाकल का हेड खोलने का आदेश दिया है. उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पड़ोस के चापाकल से पानी लाकर मध्याह्न् भोजन बनाने का निर्देश दिया. एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि पानी के झाग को देखने से प्रथम दृष्टया जहर प्रतीत होता है.

हालांकि, प्रयोगशाला में जांच के बाद ही इसका खुलासा होगा. उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा चापाकल में कोई जहरीला पदार्थ डाल दिये जाने की आशंका है. दूसरी ओर चापाकल से पानी के साथ झाग निकलने की खबर से पूरे गांव में दहशत फैल गया है. ग्रामीणों द्वारा अपनेअपने बच्चों को मध्याह्न् भोजन नहीं खाने की हिदायत दी जा रही है.

इस घटना के बाद विद्यालय में बुधवार को मध्याह्न् भोजन नहीं बनाया गया है. हालांकि, एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि गुरुवार से मध्याह्न् भोजन पूर्व की भांति बनाया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से अफवाह पर ध्यान देकर अपनेअपने बच्चों को विद्यालय भेजने तथा मध्याह्न् भोजन खाने की अपील की है.

* झाग का नमूना जांच हेतु भेजा गया पटना

* बुधवार को नहीं बना मध्याह्न् भोजन

* एसडीओ ने कहा, प्रथम दृष्टया चापाकल में जहर होने का संकेत

* चापाकल का हेड खोलने का आदेश, प्रधानाध्यापक को पड़ोस के चापाकल से मध्याह्न् भोजन बनाने का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें