सुरक्षा के कई मापदंडों को तराशेगी नालंदा पुलिस
बिहारशरीफ (नालंदा) : सुरक्षा को लेकर आमजनों की विश्वास पात्र बनी नालंदा पुलिस अब इनके मापदंड को तराशने की तैयारी में जुटी है. हाल के दिनों में इस्लामपुर थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के द्वारा जलाये गये बालू से भरे ट्रकों के संबंध में ठोस कार्रवाई करने के बाद अब ऐसी घटनाओं की पूर्णावृति न […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : सुरक्षा को लेकर आमजनों की विश्वास पात्र बनी नालंदा पुलिस अब इनके मापदंड को तराशने की तैयारी में जुटी है. हाल के दिनों में इस्लामपुर थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के द्वारा जलाये गये बालू से भरे ट्रकों के संबंध में ठोस कार्रवाई करने के बाद अब ऐसी घटनाओं की पूर्णावृति न हो इसके लिए भी कारगर कदम उठाये जा रहे हैं.
इसके लिए नालंदा पुलिस जहानाबाद के जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक को एक पत्र भेज कर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने की अपील करेगी. इतना ही नहीं संबंधित बालू के ठेकेदारों पर भी कार्रवाई करने की बात बतायी गयी है. इसके अलावा अब नियमित स्थानीय पुलिस लाइन के पास बड़े व छोटे वाहनों की चेकिंग की शुरुआत भी की जायेगी.
उक्त मार्ग से होकर तेज गति से गुजरनेवाले वाहनों पर विशेष कार्रवाई की जायेगी. इतना ही नहीं पुलिस लाइन के दक्षिण व उत्तर अस्थायी रोड ब्रेकर भी लगाये जायेंगे.सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने को लेकर जिले में डीएसपी(सुरक्षा) का एक नया पदा सृजित किया गया है.बच्चा सिंह को इसका कार्यभार दिया जाना है.
नालंदा के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि डीएसपी सुरक्षा को जिले के सभी पर्यटक स्थलों व सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का दायित्व दिया जायेगा.इसके लिए नये प्रावधान बनाये गये हैं.जिले के सभी अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों स्थलों पर एक–एक रजिस्टर रखे जायेंगे.संबंधित रजिस्टरों पर स्थल का निरीक्षण व सुरक्षा से संबंधित अन्य पहलुओं की ठोस जानकारी रहेगी.
डीएसपी सुरक्षा के साथ पर्यटक पुलिस की पुरी सहभागिता रहेगी.संबंधित पर्यटक स्थलों की सुरक्षा को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए कई तरह की महत्वपूर्ण व्यवस्था नालंदा पुलिस द्वारा किया जा रहा है.पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक विभाष कुमार व विधि–व्यवस्था डीएसपी मो कासिम पूरे जिले में कानून–व्यवस्था का काम देखेंगे.पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.