Loading election data...

बड़े पैमाने पर सरकारी कर्मियों का तबादला शीघ्र

बिहारशरीफ (नालंदा) : समाहरणालय एवं संलग्‍न कार्यालयों में तीन वर्षो से अधिक अवधि से पदस्थापित कर्मियों के स्थानांतरण शीघ्र होना तय माना जा रहा है. सूत्रों की मानें तो करीब छह दर्जन से अधिक कर्मियों के तबादले पर जिला स्थापना समिति की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जा चुका है. स्थानांतरित होने वाले कर्मियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 12:20 AM

बिहारशरीफ (नालंदा) : समाहरणालय एवं संलग्‍न कार्यालयों में तीन वर्षो से अधिक अवधि से पदस्थापित कर्मियों के स्थानांतरण शीघ्र होना तय माना जा रहा है. सूत्रों की मानें तो करीब छह दर्जन से अधिक कर्मियों के तबादले पर जिला स्थापना समिति की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जा चुका है. स्थानांतरित होने वाले कर्मियों की सूची बन कर तैयार है तथा दो दिनों में इसे जारी करने की संभावना है. फिलहाल सूची को काफी गोपनीय रखा जा रहा है.

समिति सदस्यों को सख्त हिदायत दी गयी है कि वे किसी भी हालत में सूची को लीक नहीं की जाय. हालांकि तीन वर्ष का कार्यकाल पूरे करने वाले कर्मियों में तबादले की सूची को लेकर उत्सुकता चरम पर है. वैसे कर्मी अपने नये कार्य स्थल की जानकारी लेने का हर संभव प्रयास कर रहे है, परंतु डीएम के गोपनीयता बरतने के आदेश के कारण उन्हें निराशा का सामना करना पड़ रहा है. वैसे कर्मी अपने जरूरी कार्यो को तेजी से निपटाने में जुटे है. ताकि स्थानांतरण के बाद कार्यभार सौंपने में उन्हें कोई परेशानी हो.

Next Article

Exit mobile version