कोडरमा घाटी लूटकांड के 11 आरोपित गिरफ्तार
कोडरमा बाजार/ बिहारशरीफ : कोडरमा घाटी में विगत 20 जुलाई (शनिवार) की आधी रात को हुई लूटकांड में पुलिस ने 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देसी कट्टा, एक टांगी, 15 कारतूस, आठ मोबाइल, एक कटार के अलावा लूटे गये 16181 रुपये नकद, तीन घड़ी, तीन सोने का लॉकेट, एक चांदी […]
कोडरमा बाजार/ बिहारशरीफ : कोडरमा घाटी में विगत 20 जुलाई (शनिवार) की आधी रात को हुई लूटकांड में पुलिस ने 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देसी कट्टा, एक टांगी, 15 कारतूस, आठ मोबाइल, एक कटार के अलावा लूटे गये 16181 रुपये नकद, तीन घड़ी, तीन सोने का लॉकेट, एक चांदी का पायल, एक सोने की चेन व अन्य आभूषण बरामद किया गया.
उक्त जानकारी शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो ने दी. मुख्य सरगना समेत छह आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं, जिसके लिए छापामारी अभियान चल रहा है. पुलिस ने ये गिरफ्तारी तब की जब अपराधी दूसरी बार घटना को अंजाम देने के लिए कोडरमा घाटी आए थे. एसपी ने बताया कि घाटी में हुए लूटपाट की घटना में 17 अपराधी शामिल थे.
मुख्य सरगना कुख्यात अपराधी रजौली जिला नवादा निवासी सुबोध मोदी है. उसी के नेतृत्व में घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि कांड का मुख्य सरगना अलग–अलग क्षेत्रों से अपराधियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया. फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
गौर हो कि 20 जुलाई की रात अपराधियों ने करीब 40 ट्रक तथा यात्री वाहनों से करीब 25 लाख रुपये की लूटपाट की थी. इस दौरान यात्रियों से बुरी तरह मारपीट भी की गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक मामले के उद्भेदन होने पर डीजीपी राजीव कुमार ने कोडरमा के पुलिस अधीक्षक समेत अभियान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करेंगे.