खेत की सिंचाई कर लें डीजल अनुदान

* डीजल अनुदान के रूप में तीन करोड़ 12 लाख 75 हजार रुपये स्वीकृत ।। अरुण कुमार ।। बिहारशरीफ (नालंदा) : मॉनसून की दगाबाजी से परेशान किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने किसानों को डीजल अनुदान देने की घोषणा की है. डीजल अनुदान के लिए जिले को तीन करोड़ 12 लाख 75 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 12:24 AM

* डीजल अनुदान के रूप में तीन करोड़ 12 लाख 75 हजार रुपये स्वीकृत

।। अरुण कुमार ।।

बिहारशरीफ (नालंदा) : मॉनसून की दगाबाजी से परेशान किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने किसानों को डीजल अनुदान देने की घोषणा की है. डीजल अनुदान के लिए जिले को तीन करोड़ 12 लाख 75 हजार रुपये की स्वीकृति दी गयी है. इसमें से पहली किस्त के रूप में जिले को एक करोड़ सात लाख 89 हजार 875 रुपये प्राप्त हुए हैं. इस राशि को प्रखंडवार वितरित कर दिया गया है.

प्रखंडों में डीजल अनुदान की राशि का चेक पहुंच चुका है, लेकिन अधिकांश प्रखंडों में इस चेक को अब तक नहीं भुनाया जा सका है. बारिश के अभाव में धान के बिचड़ों को बचाने के लिए हैरानपरेशान किसान विलंब से डीजल अनुदान की राशि मिलने से उतने उत्साहित नजर नहीं रहे है.

स्थिति यह है कि प्रखंडों में एक्कादुक्का किसान ही डीजल अनुदान के लिए आवेदन दे रहे हैं. अभी तक किसी किसान को डीजल अनुदान की राशि नहीं मिली है. डीजल अनुदान देने की घोषणा के बावजूद किसान धान की रोपनी करने से हिचक रहे हैं और उनकी नजरें आसमान की ओर टिकी है. जब तक बारिश नहीं होती है तब तक किसान धान की रोपनी करने से बचना चाह रहे हैं.

* कैसे प्राप्त करें डीजल अनुदान

किसान किसी अधिकृत विक्रेता से डीजल खरीद कर खेत की सिंचाई कर लें. इसके बाद आवेदन पत्र भर कर उसमें डीजल खरीद का कैश मेमो साट कर आवेदन किसान सलाहकार या हल्का कर्मचारी, पंचायत सचिव में से किसी को देने से पूर्व आवेदन पर जिस खेत की सिंचाई की गयी है, उस खेत के बगलवाले किसान से सत्यापित करा लें. प्रत्येक माह की 15 तारीख 30 तारीख के पूर्व आवेदन देना अनिवार्य है.

किसानों से प्राप्त आवेदन को किसान सलाहकार, हल्का कर्मचारी, पंचायत सचिव अपनी अनुशंसा कर बीडीओ को देंगे. किसानों को डीजल अनुदान अनुश्रवण समिति की अनुशंसा के बाद ही दिये जायेंगे. किसानों से प्राप्त आवेदन को अनुश्रवण समिति की बैठक में रखा जायेगा और समिति के सदस्यों की अनुशंसा ली जायेगी. इसके बाद किसान सलाहकार, हल्का कर्मचारी या पंचायत सचिव किसान को डीजल अनुदान की राशि नगद भुगतान करेंगे.

ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत के मुखिया अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष होंगे. मुखिया के चुनाव में द्वितीय स्थान पर रहे उम्मीदवार इसके सदस्य होंगे. इसके अलावा सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, किसान सलाहकार भी इसके सदस्य होंगे. शहरी क्षेत्रों में मेयर इस अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष होंगे वहीं दूसरे स्थान पर रहे उम्मीदवार वार्ड पार्षद, किसान सलाहकार एवं कार्यपालक पदाधिकारी इसके सदस्य होंगे.

* कितना मिलेगा डीजल अनुदान

यह अनुदान धान के बिचड़ा बचाने, धान की फसल मक्का की फसल के लिए दिया जाना है. धान के बिचड़ा के दो सिंचाई, धान की फसल के तीन सिंचाई एवं मक्का फसल की तीन सिंचाई के लिए डीजल अनुदान किसानों को मिलेगा. सरकार का मानना है कि एक एकड़ खेत में सिंचाई के लिए किसानों को 10 लीटर डीजल की खपत होगी. किसानों को प्रति लीटर 25 रुपये का अनुदान के रूप में एक सिंचाई के लिए 250 रुपये एक एकड़ के लिए दिये जायेंगे.

* 1.30 लाख हेक्टेयर में खेती

जिले में 1.30लाख हेक्टैयर में धान की खेती होनी है. बारिश नहीं होने की स्थिति में पूरे खेत में डीजल इंजन से सिंचाई करनी होगी. जिले में सिंचाई के अन्य साधन कारगर नहीं है. नदियों की भरमार है, लेकिन सभी नदियां बरसाती है. बारिश के अभाव में नदियां सूखी पड़ी है. नहर की व्यवस्था नहीं हैं.


– डीजल
अनुदान प्राप्त करने की प्रक्रिया

* अधिकृत विक्रेता से डीजल खरीद कर सिंचाई कर लें

* डीजल खरीद का कैश मेमो विहित प्रपत्र में साट कर आवेदन करें

* जिस खेत की सिंचाई के लिए अनुदान का दावा किया गया है, उस खेत के बगल वाले किसान से आवेदन सत्यापित करा लें

* आवेदन पत्र किसान सलाहकार/ हल्का कर्मचारी/पंचायत सेवक को समर्पित कर दें


– सिंचाई
के लिए देय डीजल अनुदान

* यह अनुदान धान के बिचड़ा के दो सिंचाई, धान की फसल के तीन सिंचाई एवं मक्का फसल के तीन सिंचाई के लिए दिया जायेगा

* एक किसान को एक ही खेत के लिए अधिकतम तीन सिंचाई के लिए अनुदान दिया जायेगा

* यह अनुदान 30 अक्तूबर, 2013 तक डीजल के क्रय करने पर देय होगा

यह अनुदान सभी प्रकार के किसानों को दिया जायेगा

Next Article

Exit mobile version