मारुति पेड़ से टकरायी चालक की हुई मौत

करायपरशुराय : हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर स्थित चंदकुरा गांव के पास सोमवार को अनियंत्रित मारुति सुजुकी गाड़ी जबरदस्त पेड़ से टकरायी, जिसमें चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिलसा अनुमंडल के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के मुनेश्वरी टोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:28 AM
करायपरशुराय : हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर स्थित चंदकुरा गांव के पास सोमवार को अनियंत्रित मारुति सुजुकी गाड़ी जबरदस्त पेड़ से टकरायी, जिसमें चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिलसा अनुमंडल के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के मुनेश्वरी टोला निवासी राकेश कुमार (35 वर्ष) एवं थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी महेंद्र सिंह (55 वर्ष) दोनों मारुती सुजुकी गाड़ी से सोमवार को पटना जिला के एरई गांव में अपने रिश्तेदार के यहां गृह प्रवेश में शिरकत होने के लिए घर से जा रहा था कि हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर स्थित चंदकुरा गांव के पास ड्राइविंग कर रहा राकेश कुमार से गाड़ी की रफ्तार तेज रहने के कारण अनियंत्रित हो गया और सामने एक पेड़ से टकरा गया, जिसमें चालक राकेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि गाड़ी पर बैठे महेंद्र सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर,पहुंच कर पहले घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version