नरेंद्र मोदी का साथ जदयू को कतई पसंद नहीं

बिहारशरीफ/चंडी (नालंदा) : जदयू को नरेंद्र मोदी का साथ कतई पसंद नहीं है.पार्टी तो समरस समाज की स्थापना कर विकास की गति को और सुदृढ़ करने की सोच रखता है. उक्त बातें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहीं. रविवार को चंडी में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 1:09 AM

बिहारशरीफ/चंडी (नालंदा) : जदयू को नरेंद्र मोदी का साथ कतई पसंद नहीं है.पार्टी तो समरस समाज की स्थापना कर विकास की गति को और सुदृढ़ करने की सोच रखता है. उक्त बातें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहीं. रविवार को चंडी में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा राजद का पॉलिटिक्स बिहार में एक जैसा हो गया है.

श्री सिंह ने सरकार विरोधी तत्वों से सावधान रहने की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि इनकी मंशा सरकार को अस्थिर करने की है. भाजपा राजद में आयी करीबी का चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के जदयू से अलग होने के बाद से ही दोनों पार्टियों का राजनीतिक परिचर्चा एक जैसा हो गयी है.

भाजपा द्वारा आयोजित विश्वासघात रैली का शुभारंभ बिहार के मुख्यमंत्री के गृह जिले से शुरू किया गया,राजद बहुल क्षेत्र में भाजपा इससे अपनेआप को बचा कर रखा. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि वस्तुत: भाजपा से मतभेद का मुख्य कारण नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री घोषित करना बना है. उन्होंने कहा कि अभी भी देश में गरीबों की संख्या ज्यादा है.टूट से पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री को विकास पुरुष कहने वाले आज की तारीख में विश्वासघात का आरोप लगा रहे हैं.

अपने संबोधन में कार्यकर्ता को गांव में बूथ कमेटी बनाने की बात कही.कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रावण कुमार ने कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बिहार की पहचान देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बनी है.विकास का प्रयास आज भी जारी है. बिहार के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पार्टी अपने मूल सिद्धांतों को अमलीजामा पहनाने में जुटा है.

कुछ लोगों को यह रास नहीं रहा है. सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. श्री कुमार ने कहा कि जनता उनकी साजिश को कामयाब नहीं होने देगी. जहानाबाद के सांसद जगदीश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के विकास की चर्चा ने पूरे देश दुनिया में हो रही है. उन्होंने कहा कि देश का अगला प्रधानमंत्री वही होगा जो सभी धर्म समुदाय को साथ लेकर चलने की सकारात्मक सोच रखता हो. कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया गया.

इसके बाद सम्मेलन में आये तमाम अतिथियों को अंग वस्त्र देकर उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजय कांत सिन्हा ने सम्मानित किया.

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने वालों में मंत्री शाहिद अली,पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा,विधायक अरुण मांझी,रुदल राय,प्रदेश अध्यक्ष व्यावसायिक प्रकोष्ठ अमर कुमार अग्रवाल,नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार,अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र,हिलसा की विधायिका उषा सिन्हा,इस्लामपुर विधायक राजीव रंजन,विधान पार्षद हिरा बिंद,राजू यादव,प्रदेश महासचिव सह नालंदा के प्रभारी अंजनी कुमार सिंह,हरनौत के विधायक हरिनारायण सिंह ने किया.

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजय कांत सिन्हा,जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, मेहता ज्ञान चंद,मो.अरशद जिला महासचिव रंजित कुमार,युवा नेता मुन्ना सिंह, रंजीत पटेल, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अनिल कुमार, रजनीकांत कुमार, सुनील मुखिया, रवि कांत, ब्रहमचारी प्रसाद, गोखूल प्रसाद, विद्वयू भूषण शाही, रामप्रवेश चौहान, सुनील चौहान, सुबोध कुमार, शैलेंद्र प्रसाद,वरूण सिंह, आशिष चंद्रवंशी तथा सभी मंच मोर्चो के पदाधिकारी गण मौजूद थे. मंच का संचालन हरनौत के विधायक कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version