स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा

तीन अपराधी पकड़े गये गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की एक सोने की चेन बरामद बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा पुलिस ने बरबीघा स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड का खुलासा होने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की है. उक्त बातों की जानकारी विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार ने दी. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:45 AM
तीन अपराधी पकड़े गये
गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की एक सोने की चेन बरामद
बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा पुलिस ने बरबीघा स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड का खुलासा होने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की है. उक्त बातों की जानकारी विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि इस मामले में शेखपुरा जिले के बरबीघा निवासी नीरज कहार, मो आबिद व मुकुल चंद्र दिवाकर को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस व्यापारी से लूट की एक सोने की चेन बरामद की है. बता दें कि गत माह 16 जनवरी की देर रात कार सवार हथियारबंद अपराधियों ने बरबीघा के स्वर्ण व्यवसायी ओम शंकर भदानी को सारे थाना क्षेत्र की अंबा मोड़ कॉलोनी के पास छेक कर जबरदस्त लूटपाट की थी.
स्वर्ण व्यवसायी अपने भाई व भांजे के साथ पटना से निजी कार से सोने की खरीदारी कर घर लौट रहे थे. अपराधियों द्वारा स्वर्ण व्यवसायी से लाखों रुपये मूल्यों के सोने के आभूषण सहित लाखों रुपये की लूट की थी. तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी बरबीघा से सोमवार की संध्या की गयी.

Next Article

Exit mobile version