नालंदा के सर्राफा व्यवसायी से चांदी व 2.5 लाख लूटे

वारदात : हटिया एक्सप्रेस में मछरियावां हॉल्ट के पास हुई घटना लूट में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार तेलहाड़ा बाजार स्थित मां गायत्री ज्वेलर्स के मालिक हैं पीड़ित विजय कुमार वर्मा फतुहा/बिहारशरीफ : नालंदा के सर्राफा व्यवसायी से फतुहा में हथियार के बल पर जेवरात सहित अपराधियों ने लाखों रुपये लूट लिये. पुलिस ने ग्रामीणों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:46 AM
वारदात : हटिया एक्सप्रेस में मछरियावां हॉल्ट के पास हुई घटना
लूट में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार
तेलहाड़ा बाजार स्थित मां गायत्री ज्वेलर्स के मालिक हैं पीड़ित विजय कुमार वर्मा
फतुहा/बिहारशरीफ : नालंदा के सर्राफा व्यवसायी से फतुहा में हथियार के बल पर जेवरात सहित अपराधियों ने लाखों रुपये लूट लिये. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन लूटे गये जेवरात व रुपये बरामद नहीं हुए हैं.
जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के तेल्हाड़ा बाजार स्थित मां गायत्री ज्वेलर्स के मालिक विजय कुमार वर्मा मंगलवार की दोपहर इस्लामपुर-राजेंद्र नगर -हटिया एक्सप्रेस से पटना जाने के लिए एकंगरसराय में सवार हुए. इनके पास एक काले बैग में ढाई किलोग्राम चांदी और ढाई लाख रुपये थे. गाड़ी दनियावां बाजार हॉल्ट से खुलने के बाद जैसे ही मछरियावां हॉल्ट के पास पहुंची कि ट्रेन में ही सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसायी को कब्जे में ले लिया और उनसे जेवरात व रुपयों से भरा बैग छीन लिया .
इसके बाद ट्रेन का वैक्यूम कर सभी अपराधियों ने व्यवसायी को भी उतार लिया, पर कुछ दूर जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया. इसके बाद पीड़ित व्यवसायी ने मामले की जानकारी परिजनों व फतुहा एवं दनियावां पुलिस दी. सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी शुरू की और घटना में शामिल चार अपराधियों को ग्रामीणों के सहयोग से ठेगुआ, चौड़ा गांव, बलुआखंधा के पास से पकड़ लिया. गिरफ्तार चारों अपराधियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.
इस संबंध में पीड़ित सर्राफा व्यवसायी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि सभी अपराधी हथियारों से लैस थे. कुछ अपराधी उन्हें जान मारने की भी बात आपस में कर रहे थे.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना में शामिल अपराधी कुख्यात लुटेरे हैं और सभी बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाने के निवासी बताये जाते हैं. इनकी पहचान विपिन कुमार, संतोष कुमार, विनोद कुमार व विजय कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर फतुहा डीएसपी अनोज कुमार व थानाध्यक्ष बीके शाही व दनियावां थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह कुछ भी बताने से इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version