कीड़े निकलने की अफवाह पर फेंका भोजन

अस्थावां (नालंदा) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय रहमानपुर में मध्याह्न् भोजन में कीड़े निकलने की अफवाह पर विद्यालय के कई बच्चों द्वारा भोजन फेंक दिया गया. विद्यालय के सातवें वर्ग के छात्र ऋषभ कुमार, गुड़िया कुमारी, वर्ग तीन के सागर कुमार, वर्ग चार के सुभाष कुमार, वर्ग पांच के बिट्टु कुमार, वर्ग छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 1:28 AM

अस्थावां (नालंदा) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय रहमानपुर में मध्याह्न् भोजन में कीड़े निकलने की अफवाह पर विद्यालय के कई बच्चों द्वारा भोजन फेंक दिया गया. विद्यालय के सातवें वर्ग के छात्र ऋषभ कुमार, गुड़िया कुमारी, वर्ग तीन के सागर कुमार, वर्ग चार के सुभाष कुमार, वर्ग पांच के बिट्टु कुमार, वर्ग छह की गुड़िया कुमारी आदि ने भोजन में कीड़े निकलने की बात को सही बताया.

जबकि, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार द्वारा कीड़े निकलने की बात को नकार दिया गया. उन्होंने कहा कि बोरे में रखे चावल में यदाकदा कीड़े हो जाते हैं, लेकिन विद्यालय में मध्याह्न् भोजन बिल्कुल साफसफाई पूर्वक बनाया जाता है. यह कुछ खास लोगों द्वारा फैलायी गई अफवाह है.

घटना के संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी मदन प्रसाद ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों के आपसी मतभेद के कारण इस प्रकार की अफवाह फैलाई गयी है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार ने भी घटना से अनभिज्ञता प्रकट की. उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version