Loading election data...

आय-जाति प्रमाणपत्र के लिए लग रही लंबी कतारें

सिलाव (नालंदा) : सिलाव अंचल कार्यालय में छात्र–छात्राओं द्वारा जाति, निवासी व आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए लोगों की लंबी–लंबी कतारें लगी रहती हैं. एक काउंटर होने के कारण छात्र–छात्राओं को काफी परेशानी होती है. बता दें कि पहले छात्र–छात्राओं को आवेदन जमा करने खुद नहीं आना पड़ता था, उनके अभिभावक ही बनवा कर ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 1:29 AM

सिलाव (नालंदा) : सिलाव अंचल कार्यालय में छात्रछात्राओं द्वारा जाति, निवासी आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए लोगों की लंबीलंबी कतारें लगी रहती हैं. एक काउंटर होने के कारण छात्रछात्राओं को काफी परेशानी होती है.

बता दें कि पहले छात्रछात्राओं को आवेदन जमा करने खुद नहीं आना पड़ता था, उनके अभिभावक ही बनवा कर ला देते थे, लेकिन अब नयी व्यवस्था के तहत अब आवेदन जमा करने खुद को आना अनिवार्य कर दिया गया है. सिलाव बाजार के पिंकी कुमारी कहती है कि लड़कियों के लिए अलग से काउंटर होना चाहिए.

आवेदन पत्र जमा करने में दो से तीन घंटा का समय लगता है, जिससे अभिभावक काफी परेशान हो जाते हैं. नेपुरा के रिंकु कुमारी कहती है कि हम दस दिन से दौड़ रहे हैं, मेरा आवेदन पत्र कार्यालय से खो गया है और फिर से आवेदन जमा करने को कहा जा रहा है.

रमेश, राजा रोहित का कहना है कि यह कार्यालय 12 बजे खुलता है और दो बजे बंद हो जाता है. कार्यालय की स्थिति दिनप्रतिदिन खराब होती जा रही है. लोगों का कहना है कि प्रमाणपत्र बनवाने की प्रक्रिया पहले सरल थी, अब काफी दिक्कत हो गयी है. प्रमाणपत्र बनाने में 15 से 20 दिनों का समय लगता है, जबकि परीक्षाओं के फॉर्म भरने का समय एक सप्ताह रहता है.

Next Article

Exit mobile version