16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारियों से कारण पृच्छा

* समय पर पूरी हो योजना हिलसा (नालंदा): सूबे में नवगठित अनुमंडल अनुश्रावण विकास समिति की पहली बैठक स्थानीय रामबाबू उच्च विद्यालय के सभागार में मंगलवार को संपन्न हुई. समिति के अध्यक्ष एवं इस्लामपुर के विधायक राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में हरनौत एवं हिलसा के विधायक क्रमश: हरिनारायण सिंह एवं प्रो […]

* समय पर पूरी हो योजना

हिलसा (नालंदा): सूबे में नवगठित अनुमंडल अनुश्रावण विकास समिति की पहली बैठक स्थानीय रामबाबू उच्च विद्यालय के सभागार में मंगलवार को संपन्न हुई. समिति के अध्यक्ष एवं इस्लामपुर के विधायक राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई.

इस बैठक में हरनौत एवं हिलसा के विधायक क्रमश: हरिनारायण सिंह एवं प्रो उषा सिन्हा, विधान पार्षद हीरा बिंद तथा राजेश कुमार सिंह उर्फ राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह समेत अठारह विभाग के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की गयी. इसमें वित्तीय वर्ष 2011-12, 2012-13 में कितने कार्य बचे हुए हैं तथा 2013-14 की योजनाओं की अद्यतन स्थिति क्या है तथा बचे कार्यो को पूरा कराने की दिशा में क्या कार्रवाई हो रही है आदि बिंदुओं पर उपस्थित पदाधिकारियों से जवाब मांगा गया. इसके अलावा चालू वित्तीय वर्ष की योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया.

बैठक में सदस्यों ने पदाधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि इंदिरा आवास योजना, दाखिलखारिज, एलपीसी, जाति, आय तथा आवासीय प्रमाणपत्रों को निर्धारित समयसीमा के अंदर निर्गत करने तथा इन कार्यो में पूरी पारदर्शिता बरतें. इसके अलावा जनहित से जुड़े कार्यो को पूरी प्राथमिकता के साथ निष्ठापूर्वक संपादित करायें. बैठक में सदस्यों ने इलाके में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए पदाधिकारियों को किसानों के हितों में चलाये जा रहे योजनाओं पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया ताकि किसानों तक योजनाओं का लाभ शीघ्र पहुंच सके.

बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि स्थानीय क्षेत्र विकास संगठन द्वारा संचालित 85 फीसदी योजनाओं का कार्य समाप्त हो गया है, इसके लिए सदस्यों ने कार्यपालक अभियंता को बधाई दी. इसी प्रकार सबसे खराब परफॉरमेंस वाले कई विभागों की कड़ी खिंचाई की गयी तथा उन्हें कार्यशैली बदलने की सख्त हिदायत भी दी गयी.

बैठक में अठारह विभागों में से आठ विभाग के शीघ्र पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उन सबों से कारणपृच्छा करने का निर्देश दिया. अनुपस्थित पदाधिकारियों में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता, नलकूप विभाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मत्स्य, वन, उद्योग आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें