14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 हजार का जुर्माना वसूला

* मेटल डिटेक्टर से एनएच पर हुई वाहनों की चेकिंग बिहारशरीफ(नालंदा) : मेटल डिटेक्टर के साथ राष्ट्रीय राज मार्ग-31 पर सहायक पुलिस अधीक्षक विभाष कुमार ने जम कर पसीना बहाया. स्थानीय वाहनों के अलावे दूसरे प्रांतों से आनेवाली बड़ी व छोटी गाड़ियों की तलाशी ली गयी. चेकिंग अभियान में महिला पुलिस भी शामिल थीं. यह […]

* मेटल डिटेक्टर से एनएच पर हुई वाहनों की चेकिंग

बिहारशरीफ(नालंदा) : मेटल डिटेक्टर के साथ राष्ट्रीय राज मार्ग-31 पर सहायक पुलिस अधीक्षक विभाष कुमार ने जम कर पसीना बहाया. स्थानीय वाहनों के अलावे दूसरे प्रांतों से आनेवाली बड़ी छोटी गाड़ियों की तलाशी ली गयी. चेकिंग अभियान में महिला पुलिस भी शामिल थीं. यह कार्रवाई नालंदा के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी के निर्देश पर किया गया.

शहर के देवी सराय मोड़ पर कई थाना पुलिस की मदद से चलाये गये वाहन चेकिंग में वाहन पर सवार यात्रियों के अलावे वाहन उससे संबंधित कागजात को भी खंगाला गया. मौके पर जिला परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को भी बुला लिया गया था. कोलकाता, झारखंड, असम सहित अन्य राज्यों से होकर आनेवाली गाड़ियों की तलाशी मेटल डिटेक्टर से ली गयी. लगभग चार घंटे से भी अधिक चले इस वाहन चेकिंग अभियान में सौ से अधिक गाड़ियों से फाइन के रूप में चालीस हजार रुपये की वसूली की गयी.

हालांकि इस वाहन चेकिंग में किसी भी संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं होने की बात पुलिस द्वारा बतायी गयी है. वाहन चेकिंग मुख्य रूप से देवी सराय मोड़, रामचंद्र पुर बस स्टैंड के अलावे बाइपास के कई दूसरे स्थानों पर भी चलाया गया. वाहन चेकिंग में ऐसे युवक भी पुलिस की पकड़ में आये, जो एक बाइक पर ट्रीपल लोडिंग कर चल रहे थे.

पुलिस ने ऐसे युवकों की जम कर तलाशी ली. बाद में फाइन की रकम भरने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. शायद यह पहला मौका है जब एएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के ऐसे अभियान की शुरुआत की गयी है. सहायक एएसपी ने बताया कि यह अभियान अभी प्रारंभ रहेगा.

उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले के दूसरे पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक की ओर कई तहर के दिशानिर्देश जारी किये गये हैं. वाहन चेकिंग को लेकर चलाये गये अभियान के संबंध में बताते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की इस गतिविधि से वांछित तत्वों भय का माहौल उत्पन्न हो सकता है. पुलिस का यह अभियान अपराध पर अंकुश लगाने में मददगार साबित हो सकता है.

* एएसपी के नेतृत्व में चार घंटे तक चली कार्रवाई

* चेकिंग अभियान अपराध पर अंकुश लगाने में होगा मददगार

* बाइक पर ट्रीपल लोडिंग करनेवालों का खैर नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें