कैरियर एंड एजुकेशन फेयर को लेकर जिले के छात्रों में विशेष उत्साह
बिहारशरीफ : प्रभात खबर कैरियर एंड एजुकेशन फेयर 2015 का आगाज होने में अब सिर्फ दो दिन ही शेष रह गये हैं. इसलिए इस फेयर की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है.
विगत वर्ष की तुलना में यह फेयर और भी ज्यादा यादगार हो, इसके लिए इस बार कई खास बातों का ध्यान रखा जा रहा है. दो दिनी यह एजुकेशन फेयर इस बार 21 फरवरी को स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में शुरू होगा जो 22 फरवरी की देर संध्या तक चलेगा. इस फेयर में पहुंचने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को एक बड़ा फायदा यह होगा कि उन्हें एक ही जगह पर एक बेहतर स्कूल- कॉलेज और इंजीनियरिंग के कोचिंग को चुनने का मौका मिलेगा.
इधर, इस फेयर की सफलता के लिए पूरे जिले के प्रमुख चौक – चौराहों सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर होर्डिग्स एवं बैनर लगाकर प्रचार – प्रसार किया जा रहा है. देश के प्रमुख हिंदी दैंनिक समाचार पत्रों में शामिल प्रभात खबर पिछले तीन वर्षो से बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में यह एजुकेशन फेयर आयोजित कर रहा है .
प्रभात खबर का कैरियर एंड एजुकेशन फेयर करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि मार्च – अप्रैल का माह स्कूल- कॉलेज और इंजीनियरिंग की कोचिंग में नामांकन लेने का समय है. ऐसे में छात्र और अभिभावक बेहतर संस्थान को चुनें. इस एजुकेशन फेयर में ऐसे ही बेहतर स्कूल, कॉलेज और इंजीनियरिंग के कोचिंग के स्टॉल लगाये जा रहे हैं.
फेयर में कार्यक्रम होंगे
प्रभात खबर कैरियर एंड एजुकेशन फेयर में इस बार बेबी फैशन शो, फैंसी ड्रेस शो, पेटिंग कम्पीटिशन, साइंस एक्जीविशन और संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक जैसे कार्यक्रम भी होंगे.
इसके अलावे फेयर के अंतिम दिन 22 फरवरी को प्रभात खबर द्वारा क्विज कॉन्टेस्ट में भाग ले रहे विद्यार्थियों को ढेर सारे इनाम जीतने का मौका भी मिलेगा.
फेयर में आइटियन देंगे कई खास टिप्स
इंजीनियरिंग की प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में जुटे विद्यार्थियों को सफलता के लिए इस एजुकेशन फेयर में 22 फरवरी को जेकेबीएम क्लासेज के निदेशक विजय कुमार सहित कई आइटियन खास टिप्स देंगे ताकि विद्यार्थियों के बेहतर मार्गदर्शन में कोई कोर – कसर न रह जाय.
ये हैं लीड स्पॉन्सर
– आरपीएस स्कूल
ये हैं एसोसिएट्स स्पॉन्सर :
– के. के. ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस
– देल्ही पब्लिक स्कूल
– जेकेबीएम क्लासेज
– गौतम ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस
ये हैं को- स्पॉन्सर :
– विज किड्स प्ले स्कूल
– आरपीएस स्कूल
– आशा मेमोरियल स्कूल
– ब्रिलियंट ग्रुप
– कैंब्रिज स्कूल
– केएसटी कॉलेज
– तीर्थाकर महावीर विद्या मंदिर
– किडज केयर, किडज कॉन्वेंट प्ले स्कूल
– हेलो कीडस प्ले स्कूल
– पुष्पांजली कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी
– रोज मैरी लैंड स्कूल
– सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल
– ला मार्टिन स्कूल
– आनंद टीचिंग सेंटर
– नालंदा शोध संस्थान
– नालंदा कॉलेज
– महाबोधि महाविद्यालय
– बाल कल्याण विद्या कुंज
– ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल
– मदर टेरेसा हाइ स्कूल
– बीपीपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल
– ग्रामीण इंटरमीडिएट महाविद्यालय
– पीसीपी कॉलेज, अजरुननगर
– सरदार पटेल मेमाोरियल कॉलेज
– जीआइपी पब्लिक स्कूल
– नालंदा ग्रंथालय
– गौतम बुद्धा ज्ञान एकेडमी
– मुन्ना लाल महेश लाल आर्य ज्वलेर्स प्रा लि.