अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
बिहारशरीफ (नालंदा) : अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा को रद्द किये जाने के विरोध में गुरुवार को आइटीआइ छात्रों ने कलेक्टेरिएट के समक्ष प्रदर्शन किया. बिहार राज्य आइटीआइ छात्र संघ की नालंदा इकाई के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन वर्मा व शिवदानी कुमार ने किया. इस मौके पर […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा को रद्द किये जाने के विरोध में गुरुवार को आइटीआइ छात्रों ने कलेक्टेरिएट के समक्ष प्रदर्शन किया. बिहार राज्य आइटीआइ छात्र संघ की नालंदा इकाई के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन वर्मा व शिवदानी कुमार ने किया.
इस मौके पर महासचिव श्री वर्मा ने कहा कि परीक्षा को रद्द किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी में परीक्षा आयोजित किये जाने व उच्चधिकारियों को दैनिक खैरियत प्रतिवेदन भेजे जाने के बावजूद परीक्षा रद्द किये जाने का निर्णय पचार हजार से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.
इन परीक्षार्थियों के भविष्य को अंधकार में डालते हुए 29,30 एवं 31 जुलाई की परीक्षा को विभागीय प्रधान सचिव का रद्द किये जाने का निर्णय संवेदनहीनता का परिचायक है. आइटीआइ के बाद रोजगार की तलाश कर रहे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के इस कार्रवाई की जितनी भी निंदा की जाय कम होगी. प्रदर्शनकारी परीक्षा रद्द करने के आदेश को रद्द किये जाने की मुख्यमंत्री से मांग कर रहे थे.