बंधक बना कर की लूटपाट

बखरी (बेगूसराय) : थाना स्थित फरकिया बसस्टैंड के समीप डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. नौ की संख्या में दिनेश सहनी के घर घटना को अंजाम देते हुए करीब तीन लाख रुपये नकद व जेवरात लूट लिये गये. इस क्रम अपराधियों ने मकानमालिक को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट भी की. गृहस्वामी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2013 3:13 AM

बखरी (बेगूसराय) : थाना स्थित फरकिया बसस्टैंड के समीप डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. नौ की संख्या में दिनेश सहनी के घर घटना को अंजाम देते हुए करीब तीन लाख रुपये नकद जेवरात लूट लिये गये. इस क्रम अपराधियों ने मकानमालिक को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट भी की.

गृहस्वामी सहनी ने बताया कि हथियारों से लैस सभी अपराधी पीछे के रास्ते घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया. अपराधी जाते समय किसी को बताने मुकदमा करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. सुबह सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात कर रही है.

Next Article

Exit mobile version