ऑपरेशन में पेट से निकला दो सौ ग्राम रूई का गुच्छा

बिहारशरीफ (नालंदा) : शहर के रामचंद्र पुर स्थित आदित्य हॉस्पीटल में ऑपरेशन कराने गये एक व्यक्ति के पेट से चिकित्सकों ने दो सौ ग्राम रूई का एक गुच्छा निकाला है.हॉस्पीटल के मुख्य चिकित्सक आशुतोष कुमार ने बताया कि परबलपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़ी मठ गांव निवासी स्वर्गीय सोखी मांत्री के पुत्र गोनू मांझी का लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 3:44 AM

बिहारशरीफ (नालंदा) : शहर के रामचंद्र पुर स्थित आदित्य हॉस्पीटल में ऑपरेशन कराने गये एक व्यक्ति के पेट से चिकित्सकों ने दो सौ ग्राम रूई का एक गुच्छा निकाला है.हॉस्पीटल के मुख्य चिकित्सक आशुतोष कुमार ने बताया कि परबलपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़ी मठ गांव निवासी स्वर्गीय सोखी मांत्री के पुत्र गोनू मांझी का लगभग एक वर्ष पूर्व किडनी स्टोन का ऑपरेशन किसी दूसरे जगह हुआ था.

ऑपरेशन के बाद से ही वह दर्द से ग्रसित रहता था. अभी पिछले दिनों उसके द्वारा हॉस्पीटल में पेट दर्द की शिकायत बतायी गयी. शिकायत के बाद जब ऑपरेशन किया गया तो उक्त स्थान से रूई निकाला गया. फिलवक्त रोगी पूरी तरह सही है.

Next Article

Exit mobile version