15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम व एसपी ने दी ईद की बधाई

बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा की ऐतिहासिक धरती सभी धर्मो से जुड़ी रही हैं. बौद्ध, जैन, सिक्ख व हिंदू धर्म के साथ मुसलिम धर्म के कई महापुरुषों ने इसी धरती से लोगों को अहिंसा, प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया था. ईद के मौके पर हमें उनके संदेशों पर अमल करते हुए मिल–जुल कर पर्व की […]

बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा की ऐतिहासिक धरती सभी धर्मो से जुड़ी रही हैं. बौद्ध, जैन, सिक्ख हिंदू धर्म के साथ मुसलिम धर्म के कई महापुरुषों ने इसी धरती से लोगों को अहिंसा, प्रेम भाईचारे का संदेश दिया था. ईद के मौके पर हमें उनके संदेशों पर अमल करते हुए मिलजुल कर पर्व की खुशियां बांटने आपसी प्रेम भाईचारे को और मजबूत करने का संकल्प लेना होगा.

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने ईद के मौके पर सभी मुसलिम भाइयों ने मुबारकबाद देते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने पर्व के इस मौके पर धार्मिक संकीर्णताओं से ऊपर उठ कर तथा सभी तरह के गिलेशिकवे को भूल कर मिलजुल कर खुशियां बांटने का लोगों से आह्वान किया.

पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने लोगों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि आपस में मिलजुल कर पर्व की खुशियां मनाएं तथा शांति सांप्रदायिक सौहार्द को बरकरार रखते हुए जिले के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें. उन्होंने कहा कि जिले के अधिकांश लोग अमन पसंद हैं, लेकिन चंद असामाजिक तत्वों द्वारा अक्सर विधिव्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाता है. वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित कराने में आम लोगों का सहयोग जरूरी है.

डीएम एसपी ने शुक्रवार को ईद की नमाज के मौके पर शहर के प्रसिद्ध जामा मसजिद एवं बड़ी दरगाह मसजिद में जाकर मुसलिम भाइयों से गले मिल कर उन्हें ईद की मुबारकबाद दिये. डीएम एसपी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए लोगों को एहसास कराया कि जिला प्रशासन उनके दुख के साथ खुशी में भी भागीदार हैं. डीएम एसपी से गले मिल कर तथा हाथ मिला कर बधाई लेने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया. मसजिद प्रबंधन की ओर से दोनों आला अधिकारियों का स्वागत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें