ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नालंदा का परचम

बिहारशरीफ (नालंदा) : आठ व नौ अगस्त को पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में आयोजित प्रमंडल स्तरीय अंतर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लगभग 100 प्रतिभागी शामिल हुए. नालंदा की टीम ने इस प्रतियोगिता में छह स्वर्ण, दो सिल्वर व एक कांस्य पदक प्राप्त किया. कोच कार्तिक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के अंडर 14 बालक वर्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 3:46 AM

बिहारशरीफ (नालंदा) : आठ नौ अगस्त को पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में आयोजित प्रमंडल स्तरीय अंतर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लगभग 100 प्रतिभागी शामिल हुए. नालंदा की टीम ने इस प्रतियोगिता में छह स्वर्ण, दो सिल्वर एक कांस्य पदक प्राप्त किया.

कोच कार्तिक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के अंडर 14 बालक वर्ग में शुभम कुमार ने स्वर्ण पदक, सन्नी कुमार ने सिल्वर पदक एवं आरपीएस स्कूल के आयुष कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. वहीं अंदर-14 बालिका वर्ग में आरपीएस स्कूल की सृष्टि सुमन ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया. अंडर-17 बालक वर्ग में आरपीएस स्कूल के धीरज सिंह, रोहित कुमार राज दिव्य प्रकाश ने स्वर्ण पदक एवं बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल के शिवम कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया.

कोच कार्तिक कुमार मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि शुभम, धीरज शिवम का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 19 से 21 अगस्त को मुजफ्फरपुर में होने जा रही है. जिले के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. प्रशासन द्वारा इन खिलाड़ियों की मदद दी जाय तो ये खिलाड़ी आने वाले समय में राज्य हीं नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करने की क्षमता रखते हैं.

Next Article

Exit mobile version